केंद्रीय मंत्री L Murugan मप्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित, सीएम ने दी बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है।
L Murugan मप्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित
L Murugan मप्र से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचितSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित घोषित किए गए है। केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने कल विधानसभा पहुंचकर निर्वाचित सांसद का प्रमाण पत्र लिया है। बता दें कि एल. मुरुगन (L Murugan) ने निर्वाचन पर भाजपा के सभी नेताओं का आभार मानते हुए विश्वास दिलाया कि वे मध्य प्रदेश के विकास में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने एल मुरुगन को दी बधाई

केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए। वह मप्र से निर्विरोध चुने गए हैैं। इस उपचुनाव में डॉ. मुरुगन एकमात्र उम्मीदवार थे, कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं उतारे जाने के कारण मुरुगन का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बधाई दी है।

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एल. मुरुगन ने CM से की मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से केन्द्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात की, जहां सीएम शिवराज सिंह ने एल. मुरुगन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा के लिए उनके निर्वाचन पर बधाई दी और कहा- यह हर्ष का विषय है कि मध्यप्रदेश को एक और केंद्रीय मंत्री मिला है, सीएम चौहान ने एल. मुरुगन का मुँह भी मीठा करवाया।

सीएमने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई शुभकामनाएं दी
सीएमने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई शुभकामनाएं दी Social Media

आज सुबह एल मुरूगन ने VD शर्मा से की सौजन्य भेंट

वहीं, आज सुबह केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरूगन ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने एल मुरुगन के निर्विरोध निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी और कहा- मध्य प्रदेश को केंद्रीय मंत्री के रूप में एक और दूरदर्शी नेतृत्व मिलने से राज्य के विकास को नया आयाम मिलेगा।

बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने केंद्रीय मंत्री पद और राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते मध्य प्रदेश की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई थी, जिस पर बीजेपी ने एल मुरुगन को चुना था। जबकि कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी राज्यसभा चुनाव में नहीं उतारा था। जिसका फायदा बीजेपी को मिला और एल मुरुगन निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए।

MP समेत इन राज्यों की 6 सीटों पर राज्यसभा उपचुनाव 4 अक्टूबर को :

बताते चलें कि, 9 सितंबर को निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था, इन सभी सीटों पर मतदान 4 अक्‍टूबर को होगा। पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-एक और तमिलनाडु में 2 सीटों पर 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी, इसी दिन शाम को नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com