कोरोना की गिरफ्त में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
कोरोना की गिरफ्त में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाSocial Media

कोरोना की गिरफ्त में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ट्वीट कर दी जानकारी

मंगलवार की शाम खबर आई है कि, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बारे में जानकारी खुद ट्वीट करके दी है।
Published on

राज एक्सप्रेस। पिछले सालों के दौरान ही भारत में कोरोना का आंकड़ा करोड़ों में पहुँच गया था। हालांकि, देश में वैक्सीन आने के बाद से काफी राहत हुई है और इस साल की शुरुआत से मामलों में काफी कमी भी दर्ज होना शुरू हो गई थी और अब तो मामलों में काफी गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन अभी भी मामले सामने आना बंद नही हुए हैं। देशभर से 1000- 1500 मामले हर दिन अब भी हमारे सामने आ ही रहे हैं। यह चाहे किसी बड़े नेता के हो या किसी आम इंसान के हो। इसी बीच आज मंगलवार की शाम खबर आई है कि, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बारे में जानकारी खुद ट्वीट करके दी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पाॅजीटिव :

दरअसल, अब देशभर में कोरोना के आंकड़ों में काफी गिरावट दर्ज हुई है, लेकिन लगातार मामले सामने आ रहे हैं। ज्ञात हो कि कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो, किसी बड़े दिग्गज नेता और अभिनेता को देख कर नहीं होती, यह किसी को भी अपनी चपेट में ले लेती है। पिछले सालों के दौरान कई बड़े नेता और अभिनेता या कई बड़ी दिग्गज हस्तियों को कोरोना ने अपनी गिरफ्त में लिया था। वहीं, अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पाॅजीटिव भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने आज मंगलवार की शाम कुछ मिनटों पहले ही अपने कोरोना से संक्रमित होने की खबर ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि,

मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।

ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री

गौरतलब है कि, देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। हालांकि, इसकी गति काफी धीमी हो गई है, लेकिन कोरोना की चपेट में लगातार लोग आ ही रहे है। ऐसे में हम सभी को अभी भी कुछ सावधानी रखना चाहिए। हालांकि, इन दिनों विदेशों में रोना के अन्य वेरिएंट्स भी मिले हैं और कोरोना का प्रकोप भी दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com