अमित शाह के स्वागत के लिए सज रहा है भोपाल
अमित शाह के स्वागत के लिए सज रहा है भोपालSocial Media

21-22 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री राजधानी में रहेंगे, अमित शाह के स्वागत के लिए सज रहा है भोपाल

भोपाल, मध्यप्रदेश। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 अगस्त की रात भोपाल पहुंचेगे, वे 22 अगस्त को यहीं रहेंगे, शहर में उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा कार्यक्रम बदल गया है। बता दें, अमित शाह 22 अगस्त को भोपाल के प्रवास पर आने वाले थे, लेकिन शुक्रवार देर शाम उनके दौरा कार्यक्रम में अचानक बदलाव हो गया है। अब अमित शाह 21 अगस्त की रात भोपाल पहुंचेगे, वे 22 अगस्त को यही रहेंगे, शहर में उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

अमित शाह के स्वागत के लिए सज रहा भोपाल :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए भोपाल सज रहा है। इसके लिए रैलिंग की रंगाई, डिवाइडर की पुताई और कई खूबसूरत पेंटिंग भी बनाई जा रही है। वहीं, पुलिस ने सिक्युरिटी-ट्रैफिक का प्लान तैयार किया है तो नगर निगम सड़कों को सुधारने से लेकर रास्तों को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां अमित शाह कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में सुबह इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ​​​ ​मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। शाह इंटर स्टेट काउसिंल की बैठक के बाद नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे।

इन कार्यक्रम में होंगे शामिल :

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविंद्र भवन में आयोजित पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नई शिक्षा नीति के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। फिर होटल में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही पुलिस लैब का भी उद्घाटन करेंगे।

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस दौरे और संगठन की गतिविधियों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद के साथ की कई मुद्दों पर चर्चा की। इधर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा था कि, प्रदेश की जनता पलक पांवड़े बिछाकर केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah का स्वागत करने के लिए तैयार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com