गांव चलो अभियान के तहत VD शर्मा ने किया “एक बार फिर से मोदी सरकार” के संकल्प के साथ दीवार लेखन

#GaonChaloAbhiyaan: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने "गांव चलो अभियान” के तहत आवन ग्राम में बूथ क्र.-94, 95, 96 व 97 के की-वोटर्स से संवाद किया।
#GaonChaloAbhiyaan
#GaonChaloAbhiyaanSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स-

  • गांव चलो अभियान के तहत वीडी शर्मा ने आवन ग्राम में बूथ क्र.-94, 95, 96 व 97 के की-वोटर्स से संवाद किया

  • वीडी शर्मा ने एक बार फिर से मोदी सरकार” के संकल्प के साथ दीवार लेखन किया

  • इस दौरान नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने का आह्वान किया

#GaonChaloAbhiyaan: आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने राघौगढ़ विधानसभा के ग्राम आवन में “गाँव चलो अभियान” के अन्तर्गत “एक बार फिर से मोदी सरकार” के संकल्प के साथ दीवार लेखन किया। इस दौरान उपस्थित नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने का आह्वान किया।

वीडी शर्मा ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संचालित जनहितैषी योजनाओं से गरीबों के सपने सच हो रहे हैं। आज जन-जन के मन से एक ही आवाज निकलती है कि प्रधानमंत्री मोदी जी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी है। पीएम के आशीर्वाद, अमित शाह के मार्गदर्शन, जेपी नड्डा के नेतृत्व तथा हमारे बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम से 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार प्रचण्ड बहुमत से बनकर विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में जुटेगी।

बूथ क्र.-94, 95, 96 व 97 के की-वोटर्स से संवाद:

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने "गांव चलो अभियान” के तहत आवन ग्राम में बूथ क्र.-94, 95, 96 व 97 के की-वोटर्स से संवाद किया। हमारे समाज के ये गणमान्यजन संगठन के शुभचिंतक के रूप में बूथ की छुपी हुई शक्ति हैं, जो अप्रत्यक्ष रूप से संगठन को सशक्त बनाने में सेतु की तरह होते हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और संगठन की रीति-नीति से प्रभावित होकर जनप्रतिनिधि भाजपा में सम्मिलित हो रहे हैं। "गांव चलो अभियान” के तहत आज आवन ग्राम के किसान भाईयों मे भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी का भाजपा परिवार में अभिनंदन करता हूँ।

इससे पहले वीडी शर्मा ने आज आवन ग्राम में सुबह की सैर के बाद साथियों के साथ चाय का आनंद लिया और पेमेंट UPI के माध्यम से किया और प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान में UPI एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आज दुनियाभर में हमारे UPI की चर्चा है। इस दौरान कहा- अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी नागरिकजन बड़ी संख्या में UPI का उपयोग कर कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा दे रहे हैं, आज भारत में 5 करोड़ से ज्यादा व्यापारी UPI का लाभ ले रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com