मरीज उमाशंकर,बीएमएचआरसी
मरीज उमाशंकर,बीएमएचआरसीRaj Express

BMHRC में आठ घंटे जटिल ऑपरेशन के बाद दिमाग के ट्यूमर से उमाशंकर को मिली मुक्ति

भोपाल, मध्यप्रदेश। ट्यूमर ऑपरेशन की जटिलता को देखते हुए न्यूरोसर्जरी व इन्टरवेंशन रेडियोलॉजी के डॉक्टरों की टीम द्वारा इसे दो चरणों मे करने का फैसला लिया गया।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीएमएचआरसी (Bhopal Memorial Hospital & Research Centre) में आठ घंटे जटिल ऑपरेशन के बाद बीना निवासी उमाशंकर बबेले जो दिमाग के ट्यूमर से मुक्ति मिली है। इस जटिल ऑपरेशन में डॉक्टर्स की टीम ने आधुनिक तकनीक का उपयोग किया है। मेडिकल इतिहास में इस तरह के ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई के बड़े अस्पतालों में ही होना संभव हैं।

ऑपरेशन को 2 चरणों मे करने का लिया फैसला :

जानकारी के अनुसार मरीज उमाशंकर बबेले निवासी बीना को 2021 में ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) नामक बीमारी होने का पता चला तत्पश्चात् 2021 मे इंदौर के प्राईवेट संस्थान द्वारा आपरेट किया गया था। वर्ष 2022 में दुबारा परेशानी बढ़ने पर मरीज की MRI हुई तथा उसमें दुबारा ट्यूमर बढ़ता पाया गया। विस्तृत जांच में ट्यूमर दिमाग के तने (Brain Stem) की खून की नसों के द्वारा ट्यूमर में अत्यधिक रक्त संचार था तथा ट्यूमर के निकटतम थी। ट्यूमर आकार में बढ़कर सिर के पिछले व गर्दन के हिस्से को घेर चुका था। स्थिति की जटिलता को देखते हुए न्यूरोसर्जरी व इन्टरवेंशन रेडियोलॉजी के डॉक्टरों की टीम द्वारा इसे दो चरणों मे करने का फैसला लिया गया।

8 घन्टे की ट्यूमर की शल्य चिकित्सा:

प्रथम चरण में आईआर (IR) इन्टरवेंशन रेडियोलॉजी की अत्याधुनिक तकनीक (Tumor Embolization) के द्वारा ट्यूमर की रक्त वाहिनी खून की नसों को ब्लॉक करके रक्त प्रवाह कम किया गया। द्वितीय चरण में लगभग 8 घन्टे की ट्यूमर की शल्य चिकित्सा की गई। इस प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज देश के चुनिन्दा उच्च संस्थानों में ही उपलब्ध है। तथा उनमें अत्यधिक आर्थिक व्यय भी आता है। ऑपरेशन पश्चात वर्तमान में मरीज पहले की भाँति सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है तथा डिस्चार्ज हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से लाभार्थी इस मरीज का संपूर्ण इलाज निःशुल्क हुआ है। बी. एम. एच. आर. सी. में आयुष्मान सुविधा से इस तरह के जटिल रोगों का इलाज आसपास के क्षेत्र के मरीज एवं निर्धन रोगी के लिए वरदान है।

ये शामिल थे चिकित्सा टीम में :

इन्टरवेंशन रेडियोलॉजी से डॉ आर. एस. मीना, न्यूरोसर्जरी से डॉ संदीप के. सोरते, डॉ सौरभ दिक्षित, डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, निश्चेतना टीम से डॉ. सारिका, डॉ. सन्ध्या, डॉ. कनिका सम्मिलित हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com