उमरियाः दो रेत माफियाओं के बीच खुलेआम हुई गोलीबारी, आरोपी गिरफ्तार

उमरिया, मध्यप्रदेशः रेत के भंडारण खुलते ही बेलगाम हो चुके रेत माफियाओं के बीच खुलेआम हुई गोलीबारी, पुलिस ने मौके से पांच गोलियों के खाली खोखे बरामद किए।
दो रेत माफियाओं के बीच खुलेआम हुई गोलीबारी
दो रेत माफियाओं के बीच खुलेआम हुई गोलीबारीAfsar Khan
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्सः

  • पुलिस कप्तान के कार्यालय के करीब चली गोली

  • जिले में कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

  • शहडोल से भेजा गया बीएसएफ का दल

  • एक रेत माफिया ने दूसरे रेत माफिया पर दागी गोली

  • माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई, चारों आरोपी गिरफ्तार

  • पूछताछ के दौरान आरोपी ने पिया कीटनाशक

राज एक्सप्रेस। उमरिया जिले में रेत माफिया एक बार फिर रेत के भण्डारणों के खुलते ही बेलगाम हो चुके हैं, शनिवार की रात्रि 11 बजे संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय से कुछ दूरी पर हवाई पट्टी के पास सिंगल टोला में रेत माफियाओं में वर्चस्व की लड़ाई में खुलेआम गोली चलाई गई, वारदात को अंजाम देने वाला पुराना रेत माफिया भाईजी और उसका गुर्गा शामिल है, जिसने दूसरे रेत माफिया गिरोह के अनुभव शुक्ला और सुजीत भदोरिया पर गोली दागी। रेत के कारोबार के लेन-देन को लेकर दोनों गिरोहों में विवाद हुआ, जिससे नौबत गोली चलाने तक आ गई। भाईजी के द्वारा चलाई गई गोली अनुभव के हाथ पर लगी, वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लेनदेन को लेकर हुआ विवादः

जानकारी के मुताबिक, रेत से जुड़े अवैध कारोबार में नीरज त्रिपाठी उर्फ भाईजी का पुराना नाता रहा है, कोयले सहित रेत के अवैध कारोबार की शुरूआत कटनी से होकर चंदिया फिर बरही और मानपुर के बाद अब पूरे जिले में दखल हो गया। हालांकि दूसरा पक्ष अनुभव शुक्ला और सुजीत भदोरिया भी रेत के अवैध कारोबार को संचालित कर रहा है, इसी संबंध में दोनों गुट शनिवार की रात को रेत के दाम के लेन-देन को लेकर बैठे हुए थे, इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हुआ, भाईजी ने बंदूक से गोली चलाई जो अनुभव की उंगली से छूते हुए निकल गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किये हैं।

वर्दीधारियों ने घुमाया मामलाः

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को मौके पर पहुंची जहां से पांच गोलियों के खाली खोखे बरामद किये हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई में पांच राउंड फायरिंग की गई है, हालांकि वारदात में किस बंदूक का इस्तेमाल किया पुलिस ने रविवार की शाम तक इस बात का खुलासा नहीं किया है।

आरोपियों पर दर्ज हुआ मामलाः

पुलिस ने आरोपी नीरज त्रिपाठी उर्फ भाईजी, उसका गुर्गा राजेश बारी जो कि वारदात के बाद फरार हो गया था, उसे भी गिरफ्तार करने के साथ ही, दूसरे आरोपी सुजीत भदोरिया और अनुभव शुक्ला को गिरफ्तार किया है। वारदात में उपयोग की गई बंदूक पुलिस की पकड़ से अभी दूर है, दोनों पक्षों की ओर से पुलिस ने धारा 307, 34 आर्मस एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपी ने थाने में पिया कीटनाशकः

कोतवाली पुलिस आरोपी सुजीत भदोरिया से पूछताछ कर रही थी, इसी दौरान टॉयलेट गए आरोपी ने टॉयलेट कीटनाशक पी लिया, जिससे हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, हालत खतरे से बाहर है, लेकिन चिकित्सकों ने 24 घंटे के लिये निगरानी में जिला अस्पताल में रखा है।

वही अन्य आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया। सवाल यह खड़ा होता है कि पुलिस अभिरक्षा में आया आरोपी अगर परिसर के भीतर ही कीटनाशक पी ले तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, अगर कोई अनहोनी हो जाती तो कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती थी, दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कौन करेगा।

कटघरे में कानून व्यवस्थाः

सिंगल टोला की बाउण्ड्री उमरिया के दो वरिष्ठ कर्णधारों के बगल से गुजरती है, जहां कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों ही मौजूद रहे हैं, यूँ तो कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दोनों ही कानून व्यवस्था की दुहाई देते हैं उसके बाद भी यह वारदात क्यों हुई यह सवाल उठता है।

माफिया देते हैं पैसाः

जानकारों की माने तो रेत माफिया ने बेखौफतरीके से एक आईपीएस अधिकारी पर इस तरह का आरोप लगाया है, कि कलेक्टर की शाखा खनिज के खनिज अधिकारी श्रीमान सिंह को बराबर पैसे देता हूँ, जिससे प्रशासन पर सवाल खड़ा होता है, कि जनता की सुरक्षा क्या इस प्रकार से हो रही है?

इनका कहना हैः

"इस मामले की जांच की जा रही है, सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं, अवैधकारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।"

(सचिन शर्मा, पुलिस अधीक्षक, उमरिया)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com