उमरिया, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की स्थिति जहां बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ संक्रमण की लहर ग्रामीण क्षेत्रों में न पहुंचे इसके प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही जिले के पाली विकासखंड के गांव कुरकुचा में ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए गांव की सीमा को सील कर दिया।
ग्रामीण कर रहे हैं कोरोना गाइडलाइन का पालन
इस संबंध में बताते हैं कि, इस गांव में अब तक कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है आगे भी न मिले इस पहल के साथ ही ग्रामीणों ने यह सकारात्मक पहल की है। वहीं बता दें कि ग्रामीणों द्वारा गांव की सीमा सील करनें के बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का निर्णय लिया।ग्रामीण अशोक सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए फैसला लिया गया है वहीं गांव के बाहर जाने और आने वाले की रजिस्टर में जानकारी लिखी जाती है।
इस सकारात्मक पहल की कलेक्टर ने की सराहना
इस संबंध में, गांव के ग्रामीणों द्वारा की गई सकारात्मक पहल और जागरूकता को देखते हुए आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला प्रशासन ने सराहना की है। इसके साथ ही जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी इसी तरह के प्रयास होते रहे इसकी अपेक्षा भी की है। बताते चलें कि, कोरोना संक्रमण की लहर छोटे शहरों से अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंचने लगी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।