उमरिया : दो नवजात मादा बाघ शावकों की मौत

उमरिया, मध्य प्रदेश : जिले के ताला परिक्षेत्र की दक्षिण गोहडी बीट के कक्ष क्रमांक 301 में उमरहा पहाड़ी के ऊपर एक गुफा के समीप 2 नवजात मादा बाघ शावक मृत पाए गए।
दो नवजात मादा बाघ शावकों की मौत
दो नवजात मादा बाघ शावकों की मौतRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

उमरिया, मध्य प्रदेश। जिले के ताला परिक्षेत्र की दक्षिण गोहडी बीट के कक्ष क्रमांक 301 में 9 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे हाथी गश्त के दौरान उमरहा पहाड़ी के ऊपर एक गुफा के समीप 2 नवजात मादा बाघ शावक देखे गए, जिनकी आंखें भी नहीं खुली थीं, इनमें से एक मृत अवस्था में थी और दूसरी शावक आवाज़ कर रही थी, दोनों शावक गुफा से कुछ दूर पाए गए। पार्क संचालक विन्सेन्ट रहीम ने बताया कि घटना की सूचना पर सहायक संचालक ताला और वन्य जीव पशु चिकित्सक को मौके पर रवाना किया गया एवं सूचना मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक को दी गई। उनके द्वारा वन्य जीव विशेषज्ञों से राय लेकर शावकों पर रात भर नजऱ रखने के निर्देश दिए।

किया दाह संस्कार :

शनिवार की सुबह पुन: स्थल पर जाकर देखने पर दोनों शावक मौके पर मृत पाए गए। मौके पर मादा बाघ के पद चिन्ह भी देखे गए, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि शावकों की मां रात में उनके पास आई थीं। सुबह दोनों मृत शावकों को बाथन लाया गया और क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम, सहायक संचालक ताला अभिषेक तिवारी, श्रीमती बीनू सिंह और अन्य कर्मचारियों तथा एनटीसीए के प्रतिनिधि सीएम खरे की उपस्थिति में पार्क के सहायक वन्य जीव शल्य चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता द्वारा शव किया जाकर सैंपल लिए गए एवं दाह संस्कार किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com