Umaria : बांधवगढ़ में आकर्षण का केन्द्र बनी बाघ और भालू की मित्रता
उमरिया, मध्यप्रदेश। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी रेंज में बाघ बजरंग और भालू की दोस्ती पर्यटकों को रोमांचित कर रही है। बाघ और भालू अक्सर एक साथ दिखाई दे रहे हैं, जिनका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। यह दोनों ही जानवर पर्यटकों के वाहनों के सामने अक्सर आ रहे हैं और पर्यटकों को लुभा रहे हैं। बताया गया जब भी यह दोनों जानवर पर्यटकों के सामने आते हैं तो, उछल कूद मचाते हुए ही आते हैं और इन्हें देखकर पर्यटक खुशी से झूठ उठते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी क्षेत्र में सक्रिय भालू और बाघ अक्सर एक साथ नजर आते हैं, जिसे देखने के लिए पर्यटक भारी संख्या में मगधी पहुंच रहे हैं।
एक-दूसरे के प्रति प्रेम :
मगधी जोन में सक्रिय टाइगर बजरंग और भालू का वीडियो बनाने का मौका पर्यटकों को मिल जाता है। जब भी यह दोनों जानवर पर्यटकों के वाहनों के सामने आते हैं तो, पर्यटकों को फोटो और वीडियो का पर्याप्त अवसर भी देते हैं। यही कारण है कि इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में जाने वाले पर्यटक इन दोनों ही जानवरों की खूब चर्चा कर रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में सक्रिय बाघ और भालू की दोस्ती 'यादा पुरानी नहीं है। पिछले कुछ महीनों से ही इन्हें साथ में देखा जा रहा है। यह दोनों एक दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आते हैं। एक भागता है तो दूसरा उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़ता है। दोनों इस तरह से लड़ते हैं कि एक दूसरे को चोट न लगने पाए। इससे उनके एक दूसरे के प्रति प्रेम का भी पता चलता है।
सुरक्षा के लिए आश्वस्त :
वन्य प्राणी विशेषज्ञ का कहना है कि जंगल में रहने वाले अलग-अलग प्रजातियों के जानवरों के बीच अक्सर दोस्ती हो जाती है। न सिर्फ भालू और बाघ में दोस्ती संभव है, बल्कि कई बार तो शाकाहारी और मांसाहारी जानवरों के बीच भी इस तरह की दोस्ती देखने को मिलती है। बताया गया है कि जानवर भी एक दूसरे के प्रति सुरक्षा को लेकर जब आश्वस्त हो जाते हैं तो, वे आपस में भरोसा करने लगते हैं और इस तरह मिलजुल कर रहते हैं। यही कारण है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में यह दोनों जानवर एक साथ नजर आ रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।