कुएं में मिले 500 और 1000 के पुराने नोट
कुएं में मिले 500 और 1000 के पुराने नोटShubham Tiwari

कुएं में मिले 500 और 1000 के पुराने नोट

उमरिया, मध्यप्रदेश : नोटबंदी के समय बंद हुए 500 और 1000 के पुराने नोट कुंए में मिले, पुलिस ने जब्त कर, शुरू की जांच।
Published on

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में सिटी कोतवाली के झिरिया मोहल्ले में मंगलवार की शाम 5 बजे उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ बच्चों ने कुएं में नोटबंदी के दौरान बंद किये गये 500 और 1000 के नोट देखे, बच्चों ने इस बात की सूचना मोहल्ले की एक महिला को दी, बंद नोटों को देखने के लिए आस-पास के क्षेत्र के लोगों का हुजूम भी उमड़ने लगा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नोटों को अपने कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की।

कुएं में पड़े थे नोट

शाम को झिरिया मोहल्ले के शिव मंदिर के पास सार्वजनिक कुएं के पास मोहल्ले के बच्चे खेल रहे थे, तभी बच्चों ने देखा कि कुएं में पुराने 500 और 1 हजार के नोट पड़े हुए हैं, इस बात की सूचना बच्चों ने पहले मोहल्ले वालों को दी, लोगों ने कुएं में उतरकर नोटों को निकालने के बाद भीठ पर सजा दिया, 500 और 1 हजार के नोट एक दूसरे से चिपके हुए थे।

पुलिस द्वारा पूछताछ जारी
पुलिस द्वारा पूछताछ जारीShubham Tiwari

30 हजार 500 रूपए बरामद

कोतवाली पुलिस ने मौके से 500 रूपये के पुराने 35 नोट और 1 हजार के 13 नोट, कुल 30 हजार 500 रूपये बरामद किये हैं, उपनिरीक्षक सारिका शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, वहीं लोगों का यह भी कहना है कि कुएं में अभी और भी नोटो की गड्डी पड़ी हुई हैं, सवाल यह खड़ा होता है कि नोटबंदी लागू हुए काफी समय बीत चुका है, उसके बाद इतने लंबे अंतराल के बाद अचानक शहर में पुराने नोट मिलना कई तरह के सवालों को जन्म दे रहा है, पुलिस के जांच से ही पूरे मामले से पर्दा उठ सकेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com