उमरिया : धन कुबेर हैं खनिज अधिकारी, ठेकेदारों के साथ हिस्सेदारी

उमरिया, मध्य प्रदेश : जांच से उठेगा पूरे मामले से पर्दा, जाजागढ़ और लोहनवारा में हो रहा अवैध उत्खनन। संचालक तक पहुंचती है रिश्वत की राशि, कई अर्साे से जमें हैं ऑस्टिन।
नदी में उतार रखी पोकलेन मशीन
नदी में उतार रखी पोकलेन मशीनAfsar Khan
Published on
Updated on
3 min read

उमरिया, मध्य प्रदेश। लोकायुक्त की रडार में आये खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना की तरह ही दो खनिज अधिकारियों के करोड़ों के आसामी होने के साथ ही ठेकेदारों के साथ आर्थिक रिश्ते भी होने की भाजपा नेता द्वारा दी गई शिकायत और लगाये गये आरोप में सामने आये हैं। जिस तरीके से जाजागढ़ और लोहनवारा में विस्टा कंपनी के द्वारा कटनी के सफेदपोश और दो रसूखदारों के संरक्षण में चल रहा काला कारोबार मानसून सत्र में भी केन्द्र और राज्य के नियमों पर पानी फेर रहा है। वहीं आरोपों में यह भी कहा गया है कि स्थानीय खनिज कार्यालयों से मिलने वाली रिश्वत की रकम राजधानी में बैठे खनिज विभाग के संचालक विनीत ऑस्टिन तक पहुंचती है, जो कि अर्साे से एक ही पद पर विराजमान हैं।

जाजागढ़ के बाद लोहनवारा में ताण्डव :
जाजागढ़ में अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला सामने आने के बाद वनमंत्री विजय शाह ने पूरे मामले के जांच के आदेश बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक विसेंट रहीम को सौंपी है। उसके बाद से जाजागढ़ में अवैध कारोबार बंद करने के बाद कथित कंपनी ने अपना गोरखधंधा बडवारा सर्किल के लोहनवारा में बढ़ा दिया है, अब उमरार नदी को पोकलेन मशीन से छलनी किया जा रहा है। बड़े वाहनों के माध्यम से रेत का परिवहन भी खुलेआम हो रहा है।

नदी में उतार रहे पोकलेन :
मानसून सीजन में नदी सहित नालों से जलीय-जीव जन्तुओं के प्रजनन काल होने के चलते 1 अक्टूबर तक रेत के उत्खनन पर पाबंदी रहती है, लेकिन बांधवगढ़ से सटे जाजागढ़ और लोहनवारा में इको सेस्टिव जोन के 2 किलोमीटर के दायरे में पोकलेन मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। बड़े वाहनों से नदी से रेत का परिवहन 24 घंटे हो रहा है, कटनी में बैठे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी इस मामले में गांधी के फेर में चुप्पी साधे हुए हैं।

करोड़ों के आसामी है खनिज अधिकारी :
रेत की खदानों के ठेका होने से पूर्व पंचायत की खदान संचालित करने वाले कैमोर के मो. नवाब के साथ कटनी के खनिज अधिकारी संतोष सिंह और उमरिया जिले के प्रभारी खनिज अधिकारी श्रीमान सिंह बघेल के आर्थिक रिश्तो पर प्रदीप खन्ना जैसे करोड़ों के आसामी होने की शिकायत लोकायुक्त को देने के साथ ही दिये गये बयान में भाजपा नेता संतोष टंडन ने बताया कि अगर ठेकेदार और अधिकारियों की कॉल डिटेल निकाली जाये तो, सच सामने आ जायेगा, शासन को चूना लगाकर कथित अधिकारी और ठेकेदार अपनी झोली भरने में जुटे हुए हैं और प्रदीप खन्ना जैसे अपने परिजनों और परिचितों के नाम पर बेनामी संपत्ति बना रखी है।

संचालक तक पहुंचता है हिस्सा :
भाजपा नेता का आरोप है कि सरकार ने संचालक विनीत ऑस्टिन को फर्जी जाति प्रमाण पत्र एवं नियमों की अनदेखी कर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की शिकायत लोकायुक्त और इओडब्लयू में लंबित होने के चलते उन्हें पद से हटा दिया था, लेकिन जुगाड़ लगाकर फिर से विनीत ऑस्टिन ने संचालक का पदभार ग्रहण कर लिया। इतना ही नहीं सरकार ने 2017 में इन मामलों की जांच के लिए कमेटी भी गठित की है, जो ठंडे बस्ते में है, क्योंकि खनिज कार्यालय से होकर मोटी रकम संचालक तक पहुंचती है।

विस्टा को खुला संरक्षण :
खनिज विकास निगम माध्यम से कटनी जिले की रेत खदानों का ठेका लेने वाली विस्टा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मानसून सीजन में धड़ल्ले से उत्खनन कर रही है, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा सीट से सांसद विष्णुदत्त शर्मा के क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी खुलेआम ताण्डव कर रहे है। विस्टा की करतूत वनमंत्री के बाद राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली पहुंचने के साथ ही बड़वारा विधानसभा से कांग्रेस विधायक विजयरघेन्द्र सिंह उर्फ बसंत सिंह ने भी आगामी होने वाले विधानसभा सत्र में प्रश्न उठाया है। देखना यह होगा कि आने वाले दिनों कंपनी और दोषी अधिकारियों पर क्या कार्यवाही होती है।

इनका कहना है :

मेरे किसी नवाब या कबाब से कोई संबंध नहीं है, अगर शिकायत हुई है तो, जांच में सबकुछ सामने आ जायेगा।

श्रीमान सिंह बघेल, सहायक खनिज अधिकारी, उमरिया

विस्टा के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज किये गये है, क्योंकि आज रविवार है, इसलिए इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती, अगर जाजागढ़ और लोहनवारा में अवैध उत्खनन हो रहा है तो, कार्यवाही की जायेगी। ठेकेदारों से संबंध के मामले में जांच एजेंसी ही कुछ बता सकती है।

संतोष सिंह, खनिज अधिकारी, कटनी

कटनी में अगर मानसून सत्र के दौरान रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है तो, यह गलत है, मेरे खिलाफ जो जांचे चल रही हैं, वह लंबित हैं। कटनी के मामले में खनिज अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर कार्यवाही की जायेगी।

विनीत कुमार ऑस्टिन, संचालक, भौमिकी तथा खनिकर्म ,भोपाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com