हाइलाइट्स :
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी उमा भारती।
गंगा नदी की सेवा में देंगी पूरा ध्यान।
Uma Bharti Will Not Contest Lok Sabha Election 2024 : भोपाल, मध्यप्रदेश। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, में लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी क्योंकि गंगा की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व से निवेदन किया था कि, 'वे निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी और गंगा नदी के लिए काम एक साथ नहीं कर सकती। इसलिए उन्हें दो साल का समय दिया जाए।'
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने पर वरिष्ठ बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि, अगर मैं लोकसभा चुनाव लडूंगी तो मेरे निर्वाचन क्षेत्र की जिम्मेदारी और गंगा नदी के लिए काम एक साथ नहीं किया जा सकता। मुझे गंगा से जुड़े कामों को पूरा करने के लिए पूरी आजादी से 2 साल का समय दिया गया है। गंगा को लेकर जाति, समुदाय या राजनीतिक दलों को लेकर कोई विवाद नहीं है। पूरी योजना तैयार है, सभी अनुमतियां मिल चुकी हैं, सिर्फ गति धीमी हुई है...पीएम मोदी भी गंगा के प्रति समर्पित हैं। जरूरत पड़ी तो चुनाव प्रचार में हिस्सा लूंगी लेकिन चुनाव नहीं लडूंगी।
उमा भारती ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन की कामना करते हुए कहा कि, हम चाहते हैं कि, भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें मिले। उन्होंने आगे कहा कि, पहले मैंने घोषणा की थी कि, मैं चुनाव में खड़ी होंगी लेकिन अब मेरे लिए गंगा नदी से बढ़कर कुछ भी मायने नहीं रखता।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।