उमा भारती
उमा भारती Social Media

शराबबंदी पर बयान देते हुए उमा भारती ने सरकार को 14 फरवरी तक का दिया अल्टीमेटम

भोपाल, मध्यप्रदेश : शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है, उमा भारती ने बयान देते हुए कहा- मैं अपनी रणनीति 14 फरवरी के बाद बताऊंगी।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। शराब को लेकर मध्यप्रदेश में फिर सियासत तेज हो गई है, इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बयान देते हुए एमपी सरकार को 14 फरवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है।

मैं अपनी रणनीति 14 फरवरी के बाद बताऊंगी : उमा भारती

आज मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं कोई तीस मार खां नहीं हूं। बहुत सारे लोग हैं जिनको आंदोलन करना चाहिए। वह लोग क्यों आगे नहीं आ रहे हैं। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बोली- मैं अपनी रणनीति 14 फरवरी के बाद बताऊंगी, शिवराज जी और वीडी शर्मा दोनों ही संत व्यक्ति हैं, मुझे नहीं पता उसके बाद भी क्यों शराबबंदी में अड़चन आ रही है!

उमा भारती ने किया ट्वीट

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा- शराबबंदी पर मेरी पूर्ण आस्था है मीडिया के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक दोनों पक्ष, भाजपा, कांग्रेस, समाज के सभी वर्ग शराबबंदी चाहते हैं एवं शराब एवं नशे के खिलाफ एक सशक्त सामाजिक पक्ष हैं। इसमें सामूहिक प्रयास से ही सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि- मैं अपने आप को बहुत बड़ा नेता नहीं मानती या कोई असाधारण व्यक्ति नहीं मानती। मैं भी शराब एवं नशे से नफरत करती हूं। ये बुराईयां अभावग्रस्त लोगों की, स्त्रियों की, लड़कियों की, सभी नागरिकों की सबसे बड़ी शत्रु हैं। इस शत्रु को हमें सामूहिक रूप से एकजुट होकर नष्ट कर देना चाहिए।

बार-बार शराबबंदी का मुद्दा उठा रही हैं उमा भारती :

आपको बताते चलें कि उमा भारती बार-बार शराबबंदी का मुद्दा उठा रही हैं, मध्यप्रदेश में एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के शराबबंदी के बयान को लेकर सियासत गरमाने लगी है, उनके इस बयान के बाद कांग्रेस उन पर दबाव की राजनीति का आरोप लगा रही है फिर शराबबंदी के मसले पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com