भोपाल अस्पताल में हुए हादसे से दुखी उमा भारती, एक के बाद एक ट्वीट कर उठाए सवाल
भोपाल, मध्यप्रदेश। कमला नेहरु अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित शिशु वार्ड में कल भीषण आग लग गई थी, सोमवार को हादसे में 4 बच्चों की मौत हुई थी। वही मंगलवार को कई नवजातों की मौत हो जाने की बात सामने आई है। इस बीच मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कमला नेहरू अस्पताल में हुए अग्निकांड में बच्चों की मौत को बेहद दुखद बताया है।
हॉस्पिटल में आग लगने के मामले में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेत्री उमा भारती ने व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर हादसे पर दुख प्रकट किया। साथ ही कहा कि मृतक शिशुओं के माता-पिता एवं परिवार के प्रति मेरी अत्यधिक संवेदना है। उमा भारती ने ट्वीट में कहा- भोपाल के हमीदिया मेडिकल कौलेज के अंतर्गत कमला नेहरू अस्पताल के नवजात शिशु वार्ड में जो हादसा हुआ है जिसमें की नवजात शिशुओं की दर्दनाक मृत्यु हुई है। यह न भूलने वाला दुःखद अध्याय है तथा इसने अनेक सवाल खड़े कर दिए हैं, इसमें जिन्होंने भी लापरवाही की है उनको अतिशीघ्र कठोरतम दंड मिलना चाहिये।
उमा भारती ने एक के बाद एक ट्वीट कर सवाल खड़े कर दिए
हॉस्पिटल हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फायर सेफ्टी व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। कहा- कमला नेहरु अस्पताल के नवजात शिशु वार्ड का Fire Audit कब से नहीं हुआ। उसके मेंटेनेंस और मॉनिटरिंग की ज़िम्मेदारी किसकी थी तथा इसको कब और कितना बजट मिला है सारे तथ्यों की जाँच करके अपराधियों को तुरंत कठोरतम दंड मिलना चाहिये। साथ ही शिवराज को नसीहत भी दी कि, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई से होगा राजधर्म का पालन।
जानिए पूरी खबर
सोमवार रात करीब 9 बजे भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल परिसर में स्थित कमला नेहरू हॉस्पिटल में आग लगने से कई बच्चों की मौत हो गई। बता दें कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बच्चा वार्ड के एसएनसीयू में 40 बच्चे भर्ती थे। हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से होने की बात कही जा रही है। वह इस मामले में मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं, एसीएस हेल्थ मोहम्मद सुलेमान ने कमला नेहरू अस्पताल में पहुंच जांच शुरु कर दी।
वहीं, आज सीएम ने बयान देते हुए कहा है कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में कल एक हृदय विदारक और अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जिसके कारण हमारे कई नौनिहाल चले गये। मन और आत्मा व्यथित है। मैंने जांच के निर्देश दिये हैं, यह लापरवाही, आपराधिक लापरवाही है। इसमें जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा।
पढ़िए:- पूरा घटनाक्रम-
Bhopal : अस्पताल में जिंदा जले मासूम, सीएम शिवराज ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश
Bhopal Hospital Fire Update: अग्निकांड में मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़ने की खबर
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।