जेल में भी नहीं सुधरा हत्यारा कैदी, प्रहरी पर दिखाई दबंगई

उज्जैन, मध्यप्रदेश : हत्या के मामले में केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल में सजा काट रहे दो कैदियों ने जेल प्रहरी पर किया हमला, प्रहरी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी।
कैदियों ने जेल प्रहरी पर किया हमला
कैदियों ने जेल प्रहरी पर किया हमलाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के उज्जैन में हत्या के मामले में केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल में सजा काट रहे दो कैदियों ने जेल प्रहरी पर शनिवार अलसुबह एकाएक हमला कर प्रहरी के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

क्या था पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल में हत्या की सजा काट रहे देसाई नगर निवासी कुख्यात बदमाश (राहुल मराठा) व उसके साथी नवीन पिता गोपालकृष्ण ने बेरक क्रं. 6 के सामने पहरा दे रहे जेल प्रहरी (यूनूस खान) के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। मामले में भैरवगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

दरअसल मामला प्रतिदिन जेल परिसर में होने वाली प्रात: कालीन प्रार्थना से जुड़ा हुआ है। बदमाश राहुल मराठा व उसके साथी को जेल प्रहरी यूनूस खान ने प्रार्थना में लाइन में लगने को लेकर कहा था। इसी बात से नाराज होकर राहुल मराठा व उसके साथी ने जेल प्रहरी के साथ मारपीट कर उसकी कॉलर पकड़ वर्दी फाड़ दी।

दुष्यंत हत्याकांड में हुई थी सजा

हिस्ट्रीशिटर राहुल मराठा ने साथियों के साथ मिलकर नागझिरी स्थित होमगार्ड डिविजनल ऑफिस में घुसकर दुष्यंत वर्मा नामक युवक की सरेआम हत्या की थी। मामले में राहुल व उसके साथियों को मा. न्यायालय ने 10 वर्ष की सजा सुनाई थी। राहुल की सजा अब बढ़ सकती है। शासकीय कार्य में बाधा डालने के चलते 7 वर्ष कारावास का प्रावधान है।

बताया जा रहा है कि

जेल में इस समय शहर व आसपास के कई कुख्यात बदमाश बंद हैं। ऐसे में सभी अपना-अपना वर्चस्व जेल में कायम रखना चाह रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com