स्टाप डेम फूटने से शिप्रा नदी में मिला खान नदी का दूषित पानी, मरम्मत जारी

उज्जैन, मध्यप्रदेश: आज गुरुवार सुबह शनि मंदिर के पास त्रिवेणी स्थित खान नदी पर बना स्टाप डेम फूट गया जिसके कारण खान नदी का दूषित पानी मिल गया।
स्टाप डेम फूटने से क्षिप्रा नदी में मिला खान नदी का दूषित पानी
स्टाप डेम फूटने से क्षिप्रा नदी में मिला खान नदी का दूषित पानीDeepika Pal - RE
Published on
Updated on
2 min read

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश के महाकाल की नगरी में शिप्रा नदी के दूषित होने की खबरें सामने आती रही हैं, जिसे लेकर प्रशासन पर सवाल उठता आया है इस बीच ही आज गुरुवार सुबह शनि मंदिर के पास त्रिवेणी स्थित खान नदी पर बना स्टाप डेम फूट गया जिसके कारण खान नदी का दूषित पानी शिप्रा नदी में मिल गया। जैसे ही डेम फूटने की सूचना अधिकारियों को मिली मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मरम्मत और पानी को रोकने का प्रयास किया है।

शिप्रा नदी में भर गया था खान नदी का दूषित पानी

इस संबंध में बताते चले कि, आज अलसुबह अचानक स्टाप डेम फूट गया जिसमें खान नदी का लाखों गैलन गंदा पानी तेज बहाव के साथ 5 किमी दूर हरियाखेड़ी गांव तक पंहुच गया और शिप्रा नदी का साफ पानी दूषित हो गया। जिसकी जानकारी तत्काल पीएई कर्मचारी ने प्रशासन को दी। जहां मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश देते हुए कहा कि, डेम की मरम्मत करने के साथ गंदा पानी आगे नहीं बढ़े इसके आदेश जारी किए है। वहीं खान डायवर्शन को पूरी क्षमता से चलाने के लिए जल संसाधन विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं।

गंदा पानी शिप्रा में रोकने के लिए बनाया गया था डैम

इस संबंध में बताते चलें कि, इंदौर की ओर से बहने वाली खान नदी का गंदा पानी शिप्रा में मिल रहा था जिसे रोकने के लिए पिछले साल त्रिवेणी स्थित घाट के पास लाखों रुपए खर्च कर मिट्टी का एक स्टाप डेम बनाया गया। जिसमें गंदा पानी इतना इकट्ठा हो गया था कि, इसके कभी भी फूटने की आशंका बनी थी। वही बताया जा रहा है कि, दो महीने पहले जनवरी में इसकी मरम्मत भी करवाई गई थी। लेकिन गंदे पानी का ज्यादा भार न सहते हुए दो महीने में ही डेम धराशायी हो गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com