उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट का दौर जहां थम सा गया है वहीं दूसरी तरफ कई अप्रत्याशित घटनाएं सामने आती जा रही हैं वहीं दीपावली त्यौहार से पहले नकली खाद्य सामग्रियों का बाजार भी गर्म हो गया है जिसके चलते ही शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने नकली मावे की गाड़ी को पकड़ा और ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला शहर के चिमनगंज थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके से नकली मावे की गाड़ी को पकड़ा है वहीं आगे की कार्रवाई हेतु ऑटो ड्राइवर को हिरासत में लिया है। बताते चलें कि, दीपावली त्यौहार के समय नकली मावे का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में गाड़ी मालिक ने किया खुलासा
इस संबंध में, थाना पुलिस द्वारा गाड़ी मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि, मावा उन्हेल के व्यापारी श्री जैन का है जिस का बिल मेरे पास नहीं है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस द्वारा मावे को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही जारी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।