Ujjain News- युवती के साथ छेड़छाड़ विवाद ने तूल पकड़ा
Ujjain News- युवती के साथ छेड़छाड़ विवाद ने तूल पकड़ाRE-Ujjain

Ujjain News: युवती के साथ छेड़छाड़ विवाद ने तूल पकड़ा- दोनों पक्षों का धरना प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात

धरने के बीच कुछ असमाजिक तत्व भी मौजूद थे जो महाकालेश्वर मन्दिर की चौथी सवारी नहीं निकालने की धमकी दे रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पुलिस कंट्रोल रूम पर हजारों की संख्या में लोगों का प्रदर्शन।

  • धरने के बीच मौजूद थे कुछ असमाजिक तत्व।

  • वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल।

उज्जैन । फिजियोथेरेपिस्ट से छेड़छाड़ करने वाले हिरासत में परिजनों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय व कांग्रेस के नेता मौजूद थे, जहां उन्होने आरोपियों के मकान तोडऩे व सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की। धरने के बीच कुछ असमाजिक तत्व भी मौजूद थे जो बीच धरने में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मन्दिर श्रावण मास की चौथी सवारी नहीं निकालने की धमकी दे रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मामले में हिन्दूवादी संगठन भी मैदान में आ गया और शाम होते-होते पुलिस कंट्रोल रूम पर हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने धमकी देने वाले पर रासुका और सख्त कार्यवाही करने की मांग की। शनिवार शाम को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग आरोपी के घर घुसकर भाई और मां के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद भारी संख्या में हिन्दूवादी संगठन के लोग अजाक थाने पहुंचे। जहां महिला की रिपोर्ट पर 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

जिसके बाद हिन्दुवादी संगठन के लोग नारेबाजी करते हुए माधवनगर थाने पहुंचे। हिन्दूवादी संगठन माधवनगर थाने का घेराव कर महाकाल की सवारी को लेकर दी गई धमकी देने वाले के खिलाफ रासुका लगाने और सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग पर अड़े रहे क्योंकि महाकालेश्वर से पूरे देश और विदेश के श्रद्धालुओं की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।

यह है पूरा मामला...

शुक्रवार रात स्कूटी से घर लौट रही फिजियोथेरेपिस्ट के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है। मामला सामने आने के बाद मुस्लिम समाज द्वारा रात को खाराकुंआ थाने का घेराव किया गया था। पुलिस ने बताया कि रामप्रसाद भार्गव मार्ग पर रहने वाली युवती फिजियोथेरेपिस्ट है। देर शाम वह विजिट के लिए ऋषिनगर गई थी जहां से वापस लौटते समय मिर्चीनाला गोला मंडी क्षेत्र में एक युवक द्वारा स्कूटी रोक छेड़छाड़ की गई। युवती ने युवक ने विरोध किया और अपने परिचित को मदद के लिए बुलाया। छेड़छाड़ करने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को थप्पड़ मारे और परिचित युवक के साथ जमकर मारपीट की।

युवती की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज कर दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। एक हितेश है वहीं दूसरे की पुष्टि की जा रही है। वहीं मारपीट में शामिल अन्य दो की तलाश जारी है। युवती मुस्लिम समुदाय की थी जिसके चलते घटना का समाजजनों को पता चलते ही काफी संख्या में थाने पर एकत्रित हो गए थे। मामला गर्माता देख भारी पुलिस बल थाने पहुंचा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com