कोरोना वायरस: सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई
राज एक्सप्रेस। दुनियाभर और देश में महामारी फैलाने के बाद कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते देश के कुछ हिस्सों में पहुंच चुके वायरस के प्रकोप को देखते हुए मध्यप्रदेश में बीते दिनों हाई अलर्ट जारी कर दिया था। साथ ही सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों में आगामी आदेश तक छुट्टियां घोषित कर दी थी। इस बीच प्रदेश के उज्जैन शहर में कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन सतर्क रवैया अपना रही है जिसके चलते जहां बीते दिन प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रतिदिन होने वाली भस्मारती और दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई वहीं अब कलेक्टर शंशाक मिश्र ने कोरोनावायरस से जुड़ी खबरों और पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालने पर प्रतिबंध लगाया है।
वायरस से जुड़ी भ्रामक खबरों पर लगाई रोक
इस संबंध में नगर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी शशांक मिश्र ने कहा कि, कोरोना वायरस से जुड़ी कोई भी अपुष्ट खबर सोशल मीडिया पर न चलाई जाए और ना ही किसी भी तरह की अफवाह फैलाई जाए। इसे लेकर कलेक्टर ने जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किया गया है। यह अधिकृत बयान केवल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी किया जाएगा। साथ ही स्पष्ट करते हुए कलेक्टर मिश्र ने कहा कि, किसी भी तरह की सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर पोस्ट करने और अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसे लेकर बताया कि सोशल मीडिया पर चलने वाली भ्रामक खबरों की मानिटरिंग की जा रही है ।
आमजन से की अपील
साथ ही यह आदेश जारी करने के बाद कलेक्टर मिश्र ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतें।
31 मार्च तक मंदिर में प्रवेश बंद
प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित प्रसिद्ध महाकाल मंदिर प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है, जिसमें प्रतिदिन सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती में 31 मार्च तक प्रवेश बंद कर दिया गया है। जहां आम श्रद्धालुओं के साथ वीआईपी श्रद्धालुओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं आरती में केवल पुजारीगण ही उपस्थित रहेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।