आयुष्मान योजना में अस्पताल माफिया का चल रहा खेल

उज्जैन, मध्यप्रदेश: सरकार के द्वारा आम जनता के लिए आयुष्मान योजना चलाई जा रही है, इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं।
आयुष्मान योजना में अस्पताल माफिया का चल रहा  खेल
आयुष्मान योजना में अस्पताल माफिया का चल रहा खेलDeepika Pal -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आम जनता के स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा कई स्वास्थ्य योजनाएं चलाई जा रही हैं उनमें आयुष्मान भारत योजना भी मुख्य है। इस योजना के क्रियान्वयन में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा फर्जीवाड़ा करने के मामले सामने आ रहे हैं। इससे संबंधित ऐसा ही एक मामला उज्जैन जिले के गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का सामने आया है। जिसमें अस्पताल प्रबंधन द्वारा योजना को ताक पर रखकर 99 दिनों में 539 महिलाओं पर दबाव बनाकर यूट्रस का ऑपरेशन किया गया।

क्या है मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उज्जैन शहर के एक अस्पताल की है, जहां आयुष्मान भारत की योजना राशि के लिए अस्पताल प्रबंधन ने 99 दिनों में 539 गरीब महिलाओं के ऑपरेशन किए, जिसका आंकड़ा पूरे एक साल में 2200 ऑपरेशन करने का सामने आया। इस अस्पताल प्रबंधन ने करीब तीन महिने में 25% ऑपरेशन किए। इस मामले की सूचना मिलने और बार-बार राशि जारी होने के पर आयुष्मान योजना की जांच एजेंसी एनएचए ने जांच के आधार पकड़ा, जिसके बाद स्टेट हेल्थ एजेंसी (एसएचए) को अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में पूछताछ की तो प्रबंधन केवल सिर्फ 17 महिलाओं के सहमति-पत्र, तीन महिला हितग्राहियों और उनके रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर ही उपलब्ध करा सका। बाकी मामलों में स्थिति संदेहास्पद रही।

तीन महीने में कमाए 1 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि :

बता दें कि, आयुष्मान योजना में इस संबंध में ऑपरेशन नि:शुल्क है इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन प्रत्येक मरीज से 3-5 हजार रुपए की वसूली कर रहा है। जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन ने तीन महीनों में 1 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि कमा लिए। जांच में सामने आया है कि, ज्यादातर महिलाओं के यूट्रस ऑपरेशन बिना सहमति के किया गया। राहत राशि के लिए कई झूठे रजिस्ट्रेशन कराए जाने के मामले भी पता चले। दो महिने से स्वास्थ्य विभाग के पास मामला होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस अस्पताल को योजना के तहत 22 मार्च को जोड़ा गया था।

फ्रॉड ट्रैकिंग सिस्टम किया तैयार :

आयुष्मान योजना के तहत जांच एजेंसी एनएचए ने प्रत्येक अस्पतालों की मॉनिटरिंग करने के लिए फ्रॉड ट्रैकिंग सिस्टम तैयार किया है, जो योजना से जुड़े अस्पतालों में कितने और किस तरह के ऑपरेशन हुए इन सबके संबंध में ट्रैकिंग करने का कार्य करेगा।

उज्जैन के गुरुनानक अस्पताल में यूट्रस निकालने की आड़ में जाे गड़बड़ी चल रही थी, वह बेहद गंभीर है। पूरी जांच रिपाेर्ट बुलवाई है। दाेषियाें पर सख्त एक्शन लूंगा।

तुलसी सिलावट, कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com