Ujjain Mahakal: महाकाल की चौथी सवारी आज, सावन सोमवार पर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे भ्रमण पर
हाईलाइट्स
बाबा महाकाल की चौथी शाही सवारी आज।
उमा महेश, चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश और शिवतांडव स्वरूप में देंगे दर्शन।
इस स्वरूप के दर्शन के लिए भक्तों ने किया लम्बा इंतजार ।
गोपाल मंदिर में होगा हरि हर मिलन।
तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद।
Sawan Somvar Mahakal Fourth Ride: आज सावन के महीने का चौथा सोमवार है। इस अवसर पर महाकाल मंदिर समिति आज बाबा महाकाल के नगर भ्रमण की तैयारियों में जुटी है। बाबा महाकाल आज संध्या के समय अपनी पालकी पर सवार होकर उमा महेश, चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश और शिवतांडव स्वरूप में नगरवासियों को दर्शन देंगे। बाबा महाकाल के इस स्वरूप के दर्शन करने के लिए भक्त काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
पंचामृत से अभिषेक पूजन कर भस्म अर्पित की:
बाबा महाकाल की भस्म आरती में पंचामृत से अभिषेक पूजन कर भस्म अर्पित की गई है। भगवान महाकाल का भांग, चंदन, आभूषणों से राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार कर आरती की गई। शाम 4 बजे सवारी निकाली जाएगी। सावन के चौथे सोमवार को तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
गोपाल मंदिर में होगा हरि और हर मिलन
बाबा महाकाल उज्जैन नगरी के नगर भ्रमण के दौरान महाकालेश्वर मंदिर से शुरू होकर सवारी के परंपरागत मार्गों से होती हुई रामघाट पहुंचेगी, जहां बाबा महाकाल का शिप्रा के जल से पूजन अर्चन करने के साथ यह सवारी पुन: विभिन्न मार्गों से होती हुई गोपाल मंदिर पहुंचेगी। जहां भगवान हरि और हर के मिलन के साथ भगवान का पूजन अर्चन किया जाएगा और यह सवारी पुन: भक्तों को दर्शन देते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।