उज्जैन: पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को किया गया निलंबित
उज्जैन: पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को किया गया निलंबितSocial Media

उज्जैन: जीपीएफ घोटाले के मामले में पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को किया गया निलंबित

उज्जैन से खबर आई है कि, उज्जैन की भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में जीपीएफ गबन कांड की आरोपित पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को जेल विभाग ने निलंबित कर दिया है।
Published on

उज्जैन, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, उज्जैन की भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में जीपीएफ गबन कांड की आरोपित पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को जेल विभाग ने निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरोपित उषा राज और जेल प्रहारी रिपुदमन की पुलिस रिमांड 31 मार्च तक बढ़ गई है। इसके अलावा इस मामले में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जारी किया गया आदेश:

इस संबंध में सोमवार जेल विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं, गबन मामले में आरोपित उषा राज और जेल प्रहारी रिपुदमन की पुलिस (Police) रिमांड 31 मार्च तक बढ़ गई है। जेल विभाग द्वारा सोमवार को एक आदेश जारी कर पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम-09 (2) के तहत गिरफ्तारी दिनांक से निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में उन्हें निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी तथा निलंबन काल में उनका मुख्यालय जेल मुख्यालय भोपाल होगा। फिलहाल पुलिस गबन के मामले में जेल प्रहरी शैलेंद्रसिंह सिकरवार, धर्मेंद्र लोधी तथा तीन सटोरियों ललित परमार, मंगेश व अमित मीणा की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया:

इस मामले पर बात करते हुए उज्जैन पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि, "इस मामले में अभी तक 67 जलप्रहरियों के जीपीएफ की राशि में हेराफेरी की बात सामने आ चुकी है। इस मामले में पूर्व जिला अधीक्षक उषा राज, पूर्व जेल प्रहरी रिपुदमन रघुवंशी के साथ-साथ तीन अन्य बाहरी लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके खाते में राशि जमा की गई थी।

आपको बता दें कि, केंद्रीय जेल उज्जैन में कर्मचारियों के बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली राशि में करीब 15 करोड़ के गबन हो गया है, जिसके बाद विभाग में खलबली मच गई है, जेल की अकाउंट शाखा के प्रभारी रिपुदमन सिंह ने कर्मचारियों के बैंक खातों में ट्रांसफर होने वाली सरकारी राशि कूटरचित दस्तावेजों की मदद से दूसरे बैंक खातों में जमा कर दी। यह मामला सामने आने के बाद उज्जैन पुलिस ने 11 मार्च को भेरुगढ़ थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com