उज्जैन: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के विरोध में प्रदर्शन, पुतला जलाया-FIR दर्ज कराने की उठी मांग
उज्जैन, मध्य प्रदेश। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा दिए गए बयान को लेकर आज मध्य प्रदेश के उज्जैन में उनके खिलाफ प्रदर्शन किया। डॉ. आंबेडकर छात्र संगठन और अजाक्स ने पं. मिश्रा का पुतला जलाकर विरोध जताया। पुलिस कंट्रोल रूम में ज्ञापन देकर कथावाचक की संपत्ति की जांच EOW से कराने की मांग की।
बता दें कि, पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कथा के समापन अवसर पर कुछ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाया। इसके अलावा उन्होंने उज्जैन एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर पंडित प्रदीप मिश्रा पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की भी मांग की है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा संविधान बदलने के जो बयान दे रहे हैं, उससे हमारी आस्था को ठेस पहुंची है। हमने प्रदर्शन कर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
अजाक्स संगठन से जुड़े सदस्यों ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा का कंट्रोल रूम के बाहर ही पुतला दहन कर नारेबाजी की और ज्ञापन भी सौंपा। अजाक्स संगठन के धर्मेंद्र सोलंकी ने इस बारे में बताया कि, कथावाचक प्रदीप मिश्रा की ओर से संविधान को बदलने पर जो टिप्पणी की गई है, वह सरासर गलत है। उन्होंने सीहोर में कथा के दौरान सार्वजनिक रूप से भारतीय राष्ट्रीय एकता के प्रतीक विश्व के सबसे महान संविधान को बदलने की टिप्पणी कर भारत देश के संविधान का अपमान किया है।
वहीं, अजाक्स संगठन से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि, यदि 8 दिन में केस दर्ज नहीं हुआ, तो पं. मिश्रा की कथा जहां भी होगी, वहां अजाक्स विरोध-प्रदर्शन करेगा। मध्यप्रदेश सरकार जिस तरह से अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई कर रही है, इसी तरह पं. मिश्रा का मकान भी तोड़ा जाना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।