Ujjain:सीएम शिवराज ने अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण इकाई का किया भूमिपूजन
उज्जैन, मध्यप्रदेश। आज महाकाल की नगरी में अत्याधुनिक होज़री वस्त्र निर्माण इकाई का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित है, बता दें कि आज उज्जैन पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमि-पूजन किया।
CM ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया, मुख्यमंत्री ने उज्जैन में अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण इकाई का उच्च शिक्षा मंत्री, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक व अन्य गणमान्य साथियों की गरिमामय उपस्थिति में विधि-विधान से भूमि पूजन किया है।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा-
आयोजित कार्यक्रम में एमपी के सीएम शिवराज ने कहा कि महाकाल महाराज की कृपा से आज उज्जैन में आर्थिक उत्थान का, रोजगार के अवसरों का नवसूर्योदय हुआ है। कोई साधारण बात नहीं है। आजादी के पूर्व हमारा उज्जैन मिलों के लिए विख्यात था। टैक्स टाइल्स और इंडस्ट्री के मामले में उज्जैन का अलग मुकाम था, धीरे-धीरे परिस्थितियां बदलती चली गईं। रोजगार के अवसर कम होते गये। लेकिन आज महाकाल बाबा की कृपा से ये उद्घोष करता हूं कि उज्जैन के औद्योगिक विकास का एक नवयुग का प्रारंभ हो रहा है।
हम अधोसंरचना का विकास भी करेंगे। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है। उसके लिए सबसे बड़ी जरूरत है रोजगार के अवसरों की व्यवस्था। इस एक इंवेस्टमेंट से, उज्जैन और आसपास के इलाके में 4 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा
आगे सीएम शिवरा बोले- 2022 के अगस्त तक यहां कमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा, हमारा उद्देश्य है रोजगार के अवसर बढ़ाना। वह तब मिलेगा जब स्किल्स होगी। इसलिए हमने स्किल सेंटर शुरू करने की बात कही है। हम यहीं की बहनों-बेटियों को ट्रेनिंग दिलवाकर रोजगार देंगे, स्किल सेंटर खोलेंगे, पूरा सेंटर ग्रीन सर्टिफाइड होगा, लोकल कम्यूनिटी के लिए मेडिकल सेंटर, ब्लड डोनेशन कैंप लगेंगे, वर्कर के बच्चों के लिए एजूकेशन फंड शुरू होगा। राजकुमार जी का उज्जैन की जनता की ओर से बाबा महाकाल की नगरी में स्वागत करता हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।