उज्जैन हादसा: गंभीर नदी में कार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश के उज्जैन में रविवार को नदी में कार गिरने से दर्दनाक हादसा हुआ, इस भीषण हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है।
उज्जैन: गंभीर नदी में कार गिरने से हुआ हादसा
उज्जैन: गंभीर नदी में कार गिरने से हुआ हादसाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश के उज्जैन में रविवार को नदी में कार गिराने से दर्दनाक हादसा हुआ, बता दें कि बड़नगर रोड पर गांव खड़ौतिया में कल एक कार पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे "गंभीर नदी" पर जा गिरी, रविवार को दो के शव मिले थे, जबकि एक लापता था, सोमवार को सर्चिंग के बाद लापता का भी शव मिल गया है, बता दें कि इस भीषण हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है।

30 घंटे बाद अविनाश का शव भी मिला :

बता दें कि सोमवार सुबह से सर्चिंग अभियान शुरू किया गया, इसमें स्थानीय मछुआरों की मदद भी गई। उज्जैन की गंभीर नदी में रविवार को हुए हादसे में लापता अविनाश तिवारी का शव 30 घंटे बाद मिल गया, अविनाश की पत्नी प्रियंका और छोटे भाई अनुराग तिवारी के शव पहले ही मिल गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक अविनाश बंगलुरु में प्राइवेट जॉब करता था, बिहार के सीवान जिले के सिरसिया गांव के निवासी अविनाश तिवारी अपनी पत्नी प्रियंका और छोटे भाई अनुराग के साथ गुजरात के बड़ोदरा में रहने वाले बड़े भाई अभय तिवारी से मिलने के लिए कार से निकले थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया

रविवार को उज्जैन के बड़नगर रोड पर कार रेलिंग तोडकर गंभीर नदी में गिरी और तीनों के फोन एक साथ बंद हो गए और परिजनों से उनका संपर्क भी टूट गया। इसके बाद कल उनके परिजनों ने उज्जैन जिला पुलिस से सम्पर्क किया और खोजबीन शुरू की। पुलिस को तीनों की आखिरी मोबाइल फोन लोकेशन उज्जैन के गंभीर नदी के आसपास मिली, पुलिस ने नदी से प्रियंका-अनुराग का शव बरामद किया, जबकि अभी अविनाश का शव नहीं मिला था।

आपको बताते चलें कि रविवार को इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई थी, हादसे के बाद उज्जैन से आने वाले ट्रैफिक को उन्हेल की ओर डायवर्ट किया गया था, जबकि बड़नगर से उज्जैन की ओर आने वाली ट्रैफिक को इंगोरिया से उन्हेल की तरफ डायवर्ट किया गया था नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिरी कार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com