Bhopal : कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की हुई मौत
Bhopal : कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की हुई मौतSyed Dabeer Hussain - RE

Road Accident: भीमबेटका घूमने गए भोपाल मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की हुई मौत

सड़क हादसा: मध्यप्रदेश में फिर हुए भीषण हादसे में भोपाल मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई है, ये दोनों स्टूडेंट्स भीमबेटका घूमने गए थे।
Published on

सड़क हादसा: एमपी में रोजाना कहीं न कहीं से दुर्घटनाओं की खबर तेजी से बढ़ रही है। अब मध्यप्रदेश में फिर हुए भीषण हादसे में भोपाल मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की मौत हो गई है, ये दोनों स्टूडेंट्स भीमबेटका घूमने गए थे, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया।

दुर्घटना में दो स्टूडेंट की मौत:

मिली जानकारी के मुताबिक, भीमबेटका घूमने गए भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी तेज रफ्तार बाइक औबेदुल्लागंज से आगे भीमबेटका के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों स्टूडेंट्स (प्रशांत और साक्षी) के सिर में गंभीर चोट आई थी, इस कारण उनकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है कि, स्टूडेंट प्रशांत और साक्षी शनिवार को रायसेन के भीमबेटका घूमने गए थे। दोनों एक ही बाइक पर थे।इनकी बाइक जब औबेदुल्लागंज से आगे भीमबेटका के नजदीक पहुंची, तभी बाइक फिसलकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। साक्षी कापेलीवार महाराष्ट्र की रहने वाली थी, जबकि प्रशांत मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला था। दोनों छात्रों ने MBBS कोर्स में 2021 में एडमिशन लिया था। दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

एक के बाद एक हो रहे है सड़क हादसे-

एमपी में आए दिन कहीं न कहीं से हादसों की खबरें आ रही हैं तो कई बार लापरवाही से भी हादसे हो रहे हैं। कल ही बैतूल जिले में हुई भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हुई, इस दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओ समेत 4 लोगों ने जान गवाई। इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Bhopal : कॉलेज के दो स्टूडेंट्स की हुई मौत
Road Accident : मध्यप्रदेश में कार और ट्रक की भिड़ंत से हुई मौत पर सीएम ने जताया शोक

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com