भोपाल। एक तरफ देश में कोरोना वायरस बहुत ही तेजी से फैलता नजर आरहा है। ऐसे में भी कुछ मनचले अपनी हरकतों से बाज नहीं आरहे हैं। जबकि ऐसे में जहां, लोग कोरोना के चलते एक दूसरे से दूरी बनाए रखने में समझदारी समझते हैं। वहीं, ऐसे माहौल में मध्य प्रदेश की राजधानी के डोरमेट्री भोपाल स्टेशन से एक ऐसा रेप का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपियों ने नशे की हालत में महिला का शोषण किया।
दिन दहाड़े दो अफसरों ने किया महिला का रेप :
दरअसल, शनिवार को दिन दहाड़े भोपाल में रेलवे के दो बड़े अफसरों ने शराब के नशे की हालत में एक महिला को प्लेटफार्म नंबर-1 के VIP रेस्ट रूम में अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीड़ित महिला जैसे-तैसे इन अफसरों के चुंगल से भाग निकली और सीधे GRP थाने पहुंची। थाने पहुंच कर पीड़िता ने पूरा मामला पुलिस को बताया और अपनी FIR दर्ज करवाई। महिला ने बताया कि, इन बड़े अफसरों ने उसे जॉब का झांसा देकर बुलाया था। वह उत्तर प्रदेश के झांसी-महोबा की रहने वाली है।
पुलिस ने शुरू की कार्यवाही :
पीड़ित महिला द्वारा की गई शिकायत पर GRP थाने की पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू की। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर-1 के VIP रेस्ट रूम को सील कर दिया है। पुलिस ने बताया, इस रूम के अंदर शराब की खाली बोतलें और कुछ आपत्तिजनक सामान भी पाया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपी अफसरों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। इन दोनों अफसरों में एक की पहचान राजेश तिवारी के नाम से हुई है जो कि, सेफ्टी कॉन्सलर का काम करता है और दूसरे की आलोक मालवीय नाम से हुई है। इन दोनों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज हुआ है।
आरोपियों ने कबूला गुनाह :
दोनों अफसर आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि, उन्होंने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया था। जब महिला आगे तो उसे कोल्ड ड्रिंक्स मैं नशीला पदार्थ मिला कर पिलाया और उसे रिटायरिंग रूम में ले जाकर उसके साथ बलात्कर किया। हालांकि, दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
रेलवे ने दोनों आरोपियों को किया निलंबित :
बता दें कि प्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन पर सामूहिक दुष्कर्म मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित राजेश तिवारी और उसके साथ शामिल आलोक मालवीय को रविवार निलंबित कर दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।