महेश्वर, मध्य प्रदेश। नगर के ढापला मार्ग पर बनाये गए कोविड केयर सेंटर में 2 भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। बीएमओ डॉ विमल वन्दावड़े ने बताया कि विगत दिनों ग्राम इटावदी की 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। वही वार्ड 8 की एक 6 वर्षीय बालिका की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे भी कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था। शनिवार को सेंटर में भर्ती मरीजों को 7 दिनों के होम आइसोलेशन में रखते हुए डिस्चार्ज किया गया है। इस दौरान एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने भी सेंटर पर पहुँच कर जानकारी ली।
महेश्वर में मिले 2 और पॉजिटिव मरीज :
शनिवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जारी हुई रिपोर्ट में महेश्वर में फिर कोविड 19 के 2 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। बीएमओ डॉ विमल वन्दावड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि महेश्वर के वार्ड नम्बर 7 में 65 वर्षीय बुजुर्ग एवं वार्ड नम्बर 8 में एक 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन मरीजों के पूर्व में सैम्पल लेकर इंदौर भेजे गए थे । जिसके बाद पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। दोनों मरीजों को एम्बुलेंस की सहायता से ढापला मार्ग पर बने कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है । वही प्रशासन ने दोनों जगहों पर मरीज के घर से 100-100 मीटर की दूरी तक कंटेंटमेंट एरिया घोषित करते हुए यहाँ के लोग सिर्फ इमरजेंसी में ही बाहर निकलेंगे। यही स्वास्थ्य विभाग दोनों जगहों पर घर-घर जाकर सर्वे शुरू किया गया है। वहीं नगर परिषद महेश्वर द्वारा मरीजों को रेफर करने के बाद दोनों जगह सेनेटाइज किया गया।
लोगों के सैम्पल भेजे इंदौर :
कोविड 19 जांच के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फीवर क्लीनिक से 2 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।