भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में आपराधिक मामलों के साथ अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला जारी है जिसके चलते आए दिन तो कभी आत्महत्या तो कभी हत्या और डूबने से मौत की खबरें सामने आती ही रहती है इस बीच ही राजधानी के कलियासोत डैम से दो बच्चों की लाश बरामद हुई है जो बीते दिन दोपहर से लापता बताए जा रहे है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजधानी के कलियासोत डैम की है जहां पर दो बच्चों की लाश बरामद हुई है। घटना में परिजनों के अनुसार बताया जा रहा है कि, दोनों बच्चें 15 वर्षीय वरूण बरेले और 14 वर्षीय अखिलेश तिवारी घर से साइकिल लेकर निकले थे। जब बच्चें नहीं लौटे तब देर रात पुलिस थाने में दोनों बच्चों के लापता होने की जानकारी दी गई। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तलाश शुरू की थी। बताते चलें कि, दोनों बच्चें कान्हा कुुंज फेज टू क्षेत्र में रहते हैं।
पुलिस को कार्रवाई करते हुए बरामद हुई लाश
इस संबंध में, कार्रवाई करते हुए पुलिस को देर रात नाली किनारे दोनों बच्चों के कपड़े और साइकिल बरामद हुए। जिस पर आज सुबह सात बजे गोताखोर को कलियासोत डैम के 13 नंबर गेट के पास दोनों बच्चों की तैरते हुए लाश मिली। जहां गोताखोर ने दोनों शवों को बाहर निकाला। वहीं घटना में पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजनों के पहुंचने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं बताते चलें कि, दोनों बच्चे कोलार थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जिस पर मामले को लेकर जांच की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।