FRV में कार्यरत स्टॉफ व चालकों का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोपाल ज़िले में संचालित FRV (First Response Vehicle) के उत्कृष्ट संचालन हेतु FRV में कार्यरत पुलिस स्टॉफ व चालकों का आज पुलिस कंट्रोम रूम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
FRV में कार्यरत स्टॉफ व चालकों का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
FRV में कार्यरत स्टॉफ व चालकों का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमSicial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल ज़िले में संचालित FRV(first response vehicle) के उत्कृष्ट संचालन हेतु FRV में कार्यरत पुलिस स्टॉफ व चालकों का आज पुलिस कंट्रोम रूम में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इंस्पेक्टर रेडियो श्री मनोज बैस, उप निरीक्षक अनिता गौड़, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह यादव एवं 25 FRV चालक व 60 अधिकारी/कर्मचारी समेत लगभग 90 लोग मौजूद रहे।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा सम्बोधित करते हुए निर्देशित किया गया कि FRV स्टॉफ हमेशा अलर्ट रहें एवं इवेंट प्राप्त होते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित व्यक्ति की समस्या को संवेदनशीलता व शालीनतापूर्वक सुनकर सभ्यता का परिचय देते हुए त्वरित उचित वैधानिक कार्रवाई करें। कानून व्यवस्था की स्थिति में विवेक अनुसार व सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों व कंट्रोम रूम को अवगत कराएं। FRV में डयूटी के दौरान साफ सुथरी वेशभूषा में रहें व रात्रि व बारिश के समय रेनकोट, टार्च आदि जरूरी सामान अपने साथ रखें एवं जिम्मेदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करें।

SOP में दिए निर्देश :

प्रशिक्षणकर्ता अधिकारी द्वारा उपस्थित स्टॉफ को RHQ डायल 100 द्वारा जारी SOP में दिए निर्देशों से अवगत करवाया गया कि frv स्टॉफ डयूटी के दौरान हमेशा अलर्ट रहें। frv वाहन में ड्यूटी के दौरान जरूरत पड़ने वाला सभी साजो-सामान हमेशा साथ रखें। स्टॉफ हमेशा साफ सुथरी वेशभूषा में रहें। इवेंट मिलने पर त्वरित घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित को सहायता मुहैया कराएं। बगैर कंट्रोम रूम की सूचना व जानकारी के अपने नोडल पॉइंट नहीं छोड़े और न ही थानों के अन्य किसी कार्यो में frv का उपयोग करे। गम्भीर घटना होने पर या कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल कंट्रोल रूम व वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि पीड़ित को तत्काल मदद मिल सकें एवं परिस्थिति बिगड़ने से रोका जा सकें, ताकि आमजन के प्रति पुलिस की अच्छी छवि एवं विश्वास बना रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com