आत्महत्या के दो मामले : सराफा कारीगर चौथी मंजिल से कूदा, छात्रा ने पांचवी मंजिल से छलांग लगाई
इंदौर। सराफा में चौथी मंजिल से बंगाली ने कूदकर जान दे दी तो छोटी ग्वाल टोली में परीक्षा में फैल होने पर छात्रा ने पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा की हालत नाजुक है। सराफा और छोटी ग्वाल टोली पुलिस मामलों की जांच कर रही है। सराफा की मोरसली गली में पश्चिम बंगाल से दो दिन पहले ही काम पर आए मंशा ने बीती रात चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। वह शादीशुदा था। पत्नी और दो बच्चे पश्चिम बंगाल में ही हैं। मंशा ने देर रात पत्नी को फोन लगाया उसने फोन नहीं उठाया,मैसेज भी किए लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया तो वह छत पर गया और वहां से कूद गया। साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सराफा पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
बताते हैं कि दो दिन पहले पश्चिम बंगाल से सराफा में आए बंगाली कारीगर की पत्नी को जब उसने कहा कि वह इंदौर जा रहा है तो पत्नी भी उसके साथ आने की जिद करने लगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हो गया था। मंशा पत्नी और बच्चों को छोड़कर इंदौर आ गया। यहां उसे कारीगरों के लिए खाना बनाने का काम मिल गया था। दो दिन बाद उसने पत्नी को फोन लगाया तो उसने जवाब नहीं दिया। इसी बात से दुखी होकर वह छत से नीचे कूदा और आत्महत्या कर ली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बंगाली कारीगर मंशा ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
परीक्षा में फेल हुई तो उठाया घातक कदम
छोटी ग्वाल टोली की एक गल्र्स होस्टल में रहकर सीए की पढाई कर रही छात्रा ने होस्टल की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक है। घटना के कारणों में छात्रा के परीक्षा में फेल होने की बात सामने आई है। छोटी ग्वाल टोली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक नरसिंहपुर की रहने वाली पलक दीक्षित इंदौर में सीए की पढाई के लिए आई है। वह किबे कंपाउंड स्थित सीएस होस्टल में रह रही थी। वह सीए फाउंडेशन की परीक्षा में फेल हो गई थी। उसके बाद से डिप्रेशन में आ गई थी। इसीलिए वह मोबाइल बंद कर होस्टल से चली गई थी। तब उसके साथ रहने वाली सहेलियां उसे तलाश कर होस्टल लेकर आई थी।
देर रात को उसने होस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। पता चला है कि उसने कूदने से पहले अपनी रुम मेट को मैसेज किया था कि वह उसे छोड़कर जा रही है। इसके बाद उसके परिजनों को भी ये बात बता दी गई थी। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी और उसके बयान नहीं हो पाए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।