4 वर्ष के दो बच्चों ने कोरोना को हराया, छोटी उम्र में बने बड़ी मिसाल

देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है इसी बीच उम्र से बड़ा हौसला और उससे भी बड़ी जीत सामने आई है। आज 4 वर्ष के दो बच्चों ने कोरोना को हराया।
4 वर्ष के दो बच्चों ने कोरोना को हराया, छोटी उम्र में बने बड़ी मिसाल
4 वर्ष के दो बच्चों ने कोरोना को हराया, छोटी उम्र में बने बड़ी मिसालSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उम्र से बड़ा हौसला और उससे भी बड़ी जीत इस बात का सुबूत है कि हम कोरोना जैसे संक्रमण को हरा सकते हैं। खुशियां और परिवार का आसरा साकार रूप में नज़र आया जब आज चिरायु अस्पताल से महज चार साल के दो बच्चे अरहम और इसकिसा फातिम कोरोना संक्रमण की जंग से पूरी तरह से जीतकर वापस लौटे हैं।

अरहम के पिताजी बताते हैं कि उनका परिवार मंगलवारा क्षेत्र में रहता हैं और गत 23 मई को अरहम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद से उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संक्रमण में उसकी माता और उसकी मौसी भी कोरोना संक्रमित पाई गई। वहीँ इसकिसा फातिम जो चौकी इमामबाड़ा, संजय नगर में अपने परिवार के साथ रहती है, उनके पिता ने बताया कि फातिम कहीं भी बाहर नहीं जाती थी, लेकिन उसमें कोरोना के लक्षण दिखने पर उसकी कोरोना जांच कराई गई जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

4 वर्ष के दो बच्चों ने कोरोना को हराया, छोटी उम्र में बने बड़ी मिसाल
4 वर्ष के दो बच्चों ने कोरोना को हराया, छोटी उम्र में बने बड़ी मिसालSocial Media

आज दोनों बच्चों की मासूमियत और चेहरे की हंसी उनकी इस खुशी को बयां कर रहे हैं जिससे आज वह इस संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। उम्र से बड़ी इस जीत से कोरोना जंग पर निश्चय ही हम विजय पाएंगे और एक आशा की नई किरण जगाकर कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने और स्वास्थ्य लाभ देने का दृढ़ निश्चय कर सकेंगे। अरहम और इसकिसा फातिम और उनके परिवार ने इस जंग में जीत के लिए शासन प्रशासन और चिरायु अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com