हाइलाइट्स :
एमपी में लगातार बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ
रायसेन और इंदौर में सड़क हादसा
इस हादसे में दो लोगों की मौत वही कई घायल
मध्य प्रदेश। एमपी में रोजाना किसी न किसी राज्य से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, अब हादसे का मामला मध्य प्रदेश के रायसेन और इंदौर जिले से सामने आई है। रायसेन में हुए दो हादसे में एक की मौत वही कई घायल हुए है इधर इंदौर हादसे में एक इंजीनियर की जान गई है।
रायसेन में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना :
रायसेन (Raisen) जिले में दो अलग-अलग दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई वहीं 4 बस यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहली घटना में ट्राले को पीछे से टक्कर मारने से ट्रक चालक की मौत हो गई। दूसरी घटना में भोपाल जबलपुर नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर एक बस पलट गई। हादसे में 4 यात्रियों को चोट आई है।
इंदौर में एक इंजीनियर की मौत:
इंदौर (Indore) में भीषण हादसा हुआ है, जिले के रालामंडल क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार में दो लोग सवार थे। इसमें एक इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर को चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि, जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों से हादसे के मामले सामने आ चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े खबर- भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में हुए रोड एक्सीडेंट में 4 लोगों की मौत कई घायल
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।