कंप्यूटर बाबा की कार को ट्रॉले ने मारी टक्कर, हादसे के बाद जमीन पर लेटे बाबा
बुरहानपुर, मध्यप्रदेश। एमपी के हादसों की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। अब खबर मिली है कि कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) की कार हादसे का शिकार हो गई है, कंप्यूटर बाबा की कार को एक ट्रॉले ने जोरदार टक्कर मार दिया है। गनीमत रही कि इस हादसे में कंप्यूटर बाबा नामदेव दास त्यागी बाल-बाल बच गए।
कम्प्यूटर बाबा की कार को ट्रॉले ने मारी टक्कर :
खंडवा उपचुनाव में जा रहे कम्प्यूटर बाबा की कार को सामने से एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कम्प्यूटर बाबा को चोट नहीं आई, लेकिन घबराहट में उनका बीपी हाई हो गया। इसकी वजह से वे जमीन पर लेट गए। बताया जा रहा है कि ट्रॉले का एक पहिया पंक्चर हो गया था, जिससे असंतुलित होकर सामने से आ रही कम्प्यूटर बाबा की कार से टकरा गया। हादसे में कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कमलनाथ की जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे थे कंप्यूटर बाबा
दरअसल, बुरहानपुर के धुलकोट में आज कमलनाथ की सभा लगी थी, कंप्यूटर बाबा इसी जनसभा में शामिल होने के लिए जा रहे। इसी क्रम में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कंप्यूटर बाबा बाल-बाल बचे हैं हालांकि, उनके साथ बैठे कुछ संत और उनका ड्राइवर जख्मी हो गए हादसे में घायल हुए ड्राइवर को बुरहानपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
कंप्यूटर बाबा ने लगाया ये आरोप
इस हादसे के बाद कंप्यूटर बाबा ने आरोप लगाया- यह एक साजिश है। इसकी जांच होनी चाहिए। गाड़ी देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे। हमें क्यों परेशान किया जा रहा है, अचानक हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी।
बताते चलें कि, कंप्यूटर बाबा ने दो दिन पहले ही कहा था कि, बीजेपी अधर्मियों और पापियों की पार्टी है। जब धरती पर अधर्म और पाप बढ़ता है तो संत समाज को आगे आना पड़ता है। कंप्यूटर बाबा ने यह भी कहा था कि, हम कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं हैं। हम इसलिए आगे आए हैं क्योंकि बीजेपी अधर्मी है। हम भगवान से भी कांग्रेस को जीत दिलाने की प्रार्थना करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।