MP में अंधविश्वासी परंपरा से बच्ची का इलाज- गर्म लोहे से दागने पर 3 माह की मासूम की मौत
हाइलाइट्स :
मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा अंधविश्वास!
अब हैरान करने वाला मामला अब शहडोल जिले में सामने आया
जिले में निमोनिया होने पर मासूम बच्ची को गर्म लोहे से दाग डाला,
3 माह की मासूम की गर्म लोहे से दागने से मौत हो गई
शहडोल, मध्यप्रदेश। एमपी में नहीं थम रहा अंधविश्वास! मासूमों को हुए निमोनिया का इलाज गर्म सरिए से दागकर किया जा रहा है। अब हैरान करने वाला मामला अब शहडोल जिले में सामने आया है। यहां निमोनिया होने पर मासूम बच्ची को गर्म लोहे से दाग डाला, जिससे मासूम की मौत हो गई है।
बच्ची की गर्म लोहे से दागने से मौत:
मिली जानकारी के मुताबिक, शहडोल में तीन माह की बच्ची की गर्म लोहे से दागने से मौत हो गई। निमोनिया और सांस की तकलीफ होने पर मासूम बच्ची को उसी के माता पिता ने गांव की ताई से अनगिनत बार गर्म लोहे से दगवाया। जब उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
शहडोल में पहले भी सामने आ चुकी ऐसी कई घटनाएं
बता दें कि शहडोल में पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है बीते दिनों ही शहडोल में अंधविश्वासी परंपरा से डेढ़ महीने के मासूम का इलाज किया और मासूम को 51 बार अगरबत्ती से दागा गया, जिसके चलते उसके शरीर पर कई घाव हो गए थे।
एमपी में ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है, उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के किशनखेड़ी में एक डेढ़ माह के बच्चे की तबीयत खराब हो गई थी ऐसे में बच्चे का चिकित्सकों से इलाज करवाने की बजाए टोटका किया और उसे गर्म सरिए से दाग दिया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।