बैतूल में बस-कार की जोरदार टक्कर में 11 लोगों की मौत- भीषण हादसे पर CM समेत नेताओं ने जताया दुःख
बैतूल, मध्यप्रदेश। एमपी से लगातार हादसों की खबरें सामने आ रही है। एक के बाद एक हो रहे भीषण सड़क हादसे में लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। अब हाल ही में खबर मिली है कि, बैतूल में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां हुए भीषण हादसे में बस और कार की जोरदार टक्कर में कई लोगों की मौत हो गई है।
बैतूल जिले के परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में हुआ है ये भीषण हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, ये भीषण हादसा मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में हुआ है। बैतूल जिले के परतवाड़ा मार्ग पर ग्राम झल्लार में देर रात को बस और कार की टक्कर हो गई। बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस (Police) पहुंची हैं, मामले की जांच की जा रही है।
बैतूल पुलिस अधीक्षक ने बताया-
बैतूल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, झल्लार के पास खाली जा रही बस और कार के बीच टक्कर हो गई। कार में सवार सभी लोग मजदूर हैं जो महाराष्ट्र के कलम्भा से अपने गांव लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर को झपकी लगी और वह कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा, इसके बाद कार सीधे बस से टकरा गई।
झाल्लर थाने के पास एक बस-कार की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु हो गई। एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है
SP सिमला प्रसाद
सीएम शिवराज ने जताया दुःख
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि, बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में हम शोकाकुल परिवार के साथ है।। ॐ शांति ।।
गृहमंत्री ने जताया दुःख
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि, बैतूल में झाल्लर थाने के पास भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के निधन का बेहद दुखद समाचार मिला है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों के यथाशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।।ॐ शांति।।
कमलनाथ ने जताया दुःख
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- बैतूल-अमरावती मार्ग पर झाल्लर थाने के क़रीब एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मृत्यु व एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की दुखद जानकारी मिली है।पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएँ, सरकार इस दुखद हादसे में पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।