भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब काबू में आ गया है और इसी को देखते हुए शिवराज सरकार ने धीरे-धीरे मध्यप्रदेश को अनलॉक करने की तैयार कर ली है, बता दें कि मध्यप्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने वाली है, ऐसे में परिवहन सेवा को लेकर भी प्रदेश सरकार विचार कर रही है, इस बीच परिवहन सेवा शुरू करने को लेकर मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है।
परिवहन मंत्री गोविंद का बयान
बता दें कि कोरोना के कारण बसों के पहिए अभी भी थमे हुए हैं, इस बीच बसों के संचालन को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बयान देते हुए कहा कि जल्द बसों का संचालन शुरू होगा।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा
मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, जिले से क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठकों में अनलॉक को लेकर बने मंत्रियों के समूह में भी इस तरह के सुझाव आ रहे हैं, लंबे समय तक परिवहन सेवा को बंद नहीं रखा जा सकता है, बसों के संचालन को लेकर जल्दी ही फैसला लिया जाएगा।
बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते अंतर्राज्यीय बस सेवा बंद है, इस बीच मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। इसलिए परिवहन सेवा को जल्दी शुरू किया जाएगा पर परिवहन सेवा शुरू करने से पहले ध्यान रखा जाएगा कि मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर न बढ़ें।
परिवहन मंत्री ने की विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की तारीफ-
मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कोरोना काल में परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की जमकर तारीफ की है, उन्होंने कहा है कि ऑक्सीजन की सप्लाई में परिवहन विभाग ने बड़ी भूमिका निभाई है आगे कहा कि राजस्व विभाग में कोटवार से लेकर तहसीलदार तक सभी ने अच्छा काम किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।