मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों को किया इधर से उधर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
मध्यप्रदेश। एमपी सरकार द्वारा लगातार पदों में फेरबदल का दौर भी तेजी से जारी है। जिसके चलते लगातार तबादले की प्रक्रिया की जा रही है। अब मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का एक जगह से दूसरी जगह तबादला किया गया है, इसके लिए गृह विभाग ने आईपीएस अफसर की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है।
मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना
मध्यप्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (भापुसे) के पांच अधिकारियों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के गृह विभाग द्वारा इस संबंध में आज जारी आदेश के तहत मोती उर्र रहमान सहायक पुलिस आयुक्त आजाद नगर नगरीय पुलिस जिला इंदौर को ग्वालियर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
इसी तरह अभिषेक आनंद नगर पुलिस अधीक्षक जावरा रतलाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन के पद पर पदस्थ किया गया है। वही, शशांक सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर को जबलपुर का ही नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सोनाक्षी सक्सेना सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौर को सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर नगरीय पुलिस जिला इंदौर में पदस्थ किया गया है। शियाज के एम सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर ग्वालियर को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
MP में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है-
आपको बताते चलें कि, MP में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है, बीते दिनों ही मध्यप्रदेश गृह विभाग ने परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन का तबादला कर दिया था और आईपीएस संजय कुमार झा को नया परिवहन आयुक्त बना दिया था। साथी ही गृह विभाग के उप सचिव एचएस मीणा ने ट्रांसफर का आदेश जारी किया था। नये रिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन भारतीय पुलिस सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं, वहीं नये विशेष पुलिस महानिदेशक संजय कुमार झा भी 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।