इंदौर-भोपाल में कमिश्नरों की अदला बदली
इंदौर-भोपाल में कमिश्नरों की अदला बदलीSocial Media

इंदौर-भोपाल में कमिश्नरों की अदला बदली व 12 आला अफसरों के तबादले

मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस कमिश्नर का तबादला हुआ, अब भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर नए पुलिस कमिश्नर होंगे। इसके अलावा 12 अफसरों के तबादले किए गए। यहां देखें लिस्‍ट...
Published on

इंदौर, मध्‍य प्रदेश। मध्य प्रदेश में बढ़ते क्राइम के बीच आज अचानक एक बड़ी खबर सामने आई है कि, यहां इंदौर और भोपल में पुलिस कमिश्नर समेत कई संभागों के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इस दौरान प्रदेश के इन दों प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर की अदला-बदली की गई है। अब भोपाल-इंदौर में यह नए पुलिस कमिश्नर होंगे।

गृह मंत्रालय ने आदेश किए जारी :

दरअसल, अब वर्तमान में मकरंद देउसकर इंदौर के कमिश्नर का पदभार और भोपाल में हरिनारायण चारी मिश्र कमिश्नर की जिम्‍मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा 12 सीनियर अफसरों के भी तबादले किए गए है। इस संबंध में आज गुरुवार शाम काे ही गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी हुआ हैं।

अब यह होंगे इन संभागों के आईजी-

  • भोपाल देहात आईजी अभय सिंह होंगे।

  • होशंगाबाद जोन के नए आईजी इरशाद वली होंगे। 

  • सुशांत कुमार सक्सेना चंबल जोन के आईजी होंगे। 

  • 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रमोद वर्मा सागर जोन के आईजी होंगे।

  • पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ एडीजी योगेश मुद्गल को एडीजी तकनीकी सेवाएं बनाया गया है।

  • जी. अखेते सेमा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल बनाया गया।

  • अनिल कुमार को ISF पुलिस मुख्यालय और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशन सामूहिर पुलिसिंग का प्रभार सौंपा।

  • विवेक शर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योजना।

  • दीपिका सूरी को पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन बनाया।

  • सागर जोन में प्रमोद शर्मा पुलिस महानिरीक्षक होंगे।

  • आईपीएस अनुराग को पुलिस महानिदेशक गुप्तवार्ता।

  • इरशाद वाली का ट्रांसफर हुआ है, वो होशंगाबाद पुलिस महानिरीक्षक बने।

अधिकारियों के तबादले की नई लिस्‍ट पर भी एक नजर-

देखा जाएं तो महू कांड के बाद गृह विभाग की तरफ से अचानक से तबादले का आदेश जारी किया गया है। गौरलतब है कि, इंदौर में आदिवासी युवती की हत्या और फायरिंग में एक युवक की मौत को लेकर एमपी में सड़क से लेकर सदन तक माहौल गर्मा हुआ है।

इंदौर-भोपाल में कमिश्नरों की अदला बदली
महू कांड पर मुख्यमंत्री का ऐलान- सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 10 लाख और बड़े बेटे को दी जाएगी सरकारी नौकरी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com