मध्यप्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले, हृदेश कुमार श्रीवास्तव CM के उपसचिव पदस्थ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उपसचिव के रूप में हृदेश कुमार श्रीवास्तव को पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही 2 आईएएस किरोड़ी लाल मीणा और परीक्षित संजयराव झाड़ें का तबादला किया गया है।
मध्यप्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले
मध्यप्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलेRE
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स-

  • मध्यप्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादले।

  • हृदेश कुमार श्रीवास्तव सीएम मोहन यादव के उपसचिव हुए पदस्थ।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उपसचिव के रूप में हृदेश कुमार श्रीवास्तव को पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही 2 आईएएस किरोड़ी लाल मीणा और परीक्षित संजयराव झाड़ें का तबादला किया गया है। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है। यह ट्रांसफर लिस्ट दिनांक 14 फरवरी को हस्ताक्षर की गई एवं दिनांक 15 फरवरी को सार्वजनिक हुई। इसमें तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक हटा दिए गए हैं, जबकि एक जिले के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं।

बता दें कि, 2 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके साथ ही 4 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

आईएएस अधिकारियों के तबादले:

जानकारी के अनुसार, करोड़ी मीणा (2016 बैच) को नगरीय प्रशासन विभाग और स्मार्ट सिटी में अपर आयुक्त बनाया गया है। ह्रदयेश कुमार श्रीवास्तव मुख्यमंत्री सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी बने हैं। वे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे।

वहीं, मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी गई है। यह ट्रांसफर लिस्ट दिनांक 14 फरवरी को हस्ताक्षर की गई एवं दिनांक 15 फरवरी को सार्वजनिक हुई। इसमें तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक हटा दिए गए हैं। जबकि एक जिले के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com