छतरपुर में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बच्ची समेत 3 लोगों की मौत- दर्जनों घायल

Road Accident in Chhatarpur: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिले के बिजावर में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
छतरपुर में दर्दनाक हादसा
छतरपुर में दर्दनाक हादसाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ

  • ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 की मौत वही कई लोगों घायल

  • वीडी शर्मा ने इस हादसे पर दुःख जताया है

Road Accident in Chhatarpur: सड़कों पर बेलगाम दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं, अब मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, इस हादसे में 12 साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वही कई लोगों घायल हुए है।

छतरपुर के बिजावर में पलट गई ट्रैक्टर ट्राली

मिली जानकारी के मुताबिक, छतरपुर जिले के बिजावर में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में 3 की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

सीएम मोहन यादव ने कहा- छतरपुर के जटाशंकर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के असामयिक निधन और गंभीर घायल होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

इस हादसे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुःख जताया है। वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- छतरपुर के जटाशंकर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के असामयिक निधन और गंभीर घायल होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं, ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को शांति दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

एमपी में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इससे पहले इंदौर, उज्जैन और रायसेन में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े खबर-  इंदौर, उज्जैन और रायसेन में भीषण सड़क हादसे-दो की मौत कई घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com