भोपाल : आज राजधानी लॉक तो कोरोना होगा डाउन

भोपाल, मध्यप्रदेश : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज रविवार को भोपाल टोटल लॉकडाउन में चला गया है। शनिवार रात 10 बजे शुरू हुआ लॉकडाउन करीब 32 घंटे के बाद सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा।
आज राजधानी लॉक तो कोरोना होगा डाउन
आज राजधानी लॉक तो कोरोना होगा डाउनसांकेतिक चित्र
Published on
Updated on
2 min read

लापरवाही ने लौटाये पुराने दिन :

  • लॉकडाउन से पहले शनिवार को बाजारों और सड़कों पर उमड़ी भीड़

  • लोग राशन, सब्जी और फल स्टॉक करने में जुटे

  • आज दूध किराना कुछ नहीं मिलेगा, 32 घंटे की सख्ती

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज रविवार को भोपाल टोटल लॉकडाउन में चला गया है। शनिवार रात 10 बजे शुरू हुआ लॉकडाउन करीब 32 घंटे के बाद सोमवार सुबह 6 बजे तक चलेगा। इससे पहले शनिवार को राजधानी में जरूरी सामान लेने के लिए बाजारों और सड़कों पर लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली। लोगों को आंशका है, कि कहीं लॉकडाउन बढ़ा ना दिया जाए इसलिये बड़ी संख्या में लोग नये और पुराने शहर में खरीदी करने निकल पड़े। कई लोगों ने गंभीर हालात को देखते हुए राशन, सब्जी और फलों का स्टॉक कर लिया है। इधर कई जगहों पर लोगों की भीड़ बढऩे की वजह से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी समस्याएं भी देखने को मिलीं, लेकिन लॉकडाउन की नौबत आने के बाद भी मास्क को लेकर लापरवाही लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। शनिवार को भी शहर के तमाम इलाकों में बिना मास्क के लापरवाह और गैरजिम्मेदार लोग देखे जाते रहे। इधर आज प्रशासन ने पूरी सख्ती करने की तैयारी कर ली है।

ये रहेगा बंद :

टोटल लॉकडाउन के दौरान किराना, कपड़ा, स्टेशनरी समेत सभी गैर आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें, शोरूम, सार्वजनिक परिवहन, निजी वाहन, चाय नश्ते, शराब दुकानें, चिकिन और मटन शॉप, मिठाई की दुकानें, होटल, रेस्त्रां, गुमठियां, सब्जी दुकानें और सांची पार्लरों समेत अन्य चीजों के फुटकर व थोक बाजार बंद रहेंगे। ऑटो, मैजिक बगैरह भी नहीं चलेेंगे। इस दौरान किसी को भी बिना जरूरत घरों से निकलने की अनुमति नहीं है।

ये रहेगा खुला :

लॉकडाउन के दौरान दवाई की दुकानें, अस्पताल, नर्सिंग होम्स, कारखाने, फैक्ट्रियां, पेट्रोल पंप, एटीएम और निजी टैक्सी सेवा चालू रहेगी। केवल मेडीकल इमरजेंसी की सूरत में ही घरों से निकलने की अनुमति है। इसके साथ ही अखबारों के हॉकरों, मीडियाकर्मियों, फैक्ट्रियों के कर्मचारियों आदि को आईकार्ड दिखाने पर और परीक्षा में शामिल प्रतिभागयिों को प्रवेश पत्र दिखाने पर जाने दिया जाएगा।

सड़कों से बाजारों तक भीड़ :

इधर लॉकडाउन से पहले शनिवार को सड़कों पर और बाजारों में दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ती रही। सड़कों पर आम दिनों से ज्यादा वाहन नजर आए। लोगों ने बड़ी संख्या में किराना सामान और फलों और सब्जियों के साथ ही दूध और फलों तथा दवाओं की खरीदी भी की। हालांकि प्रशासन ने केवल एक दिन के टोटल लॉकडाउन की बात कही है, लेकिन लोगों को डर है कि कहीं यह लॉकडाउन बढ़ ना जाए। इसलिये लोग दिनभर तैयारियों मेें जुटे रहे। इधर लोग लॉकडाउन को लेकर भी दिनभर सोशल मीडिया और मीडिया के जरिये जानकारी जुटाते रहे। जरूरी सामान लेने के लिए नये और पुराने शहर के बाजारों में देर रात तक लोगों की भीड़ देखी गई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com