200 तक पहुंचे टमाटर के दाम, सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेस ने कहा- "MP में महंगाई की मार जारी"
हाइलाइट्स:
टमाटर के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान
अब टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई
टमाटर के बढ़े भाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर साध रही निशाना
Madhya Pradesh Tomato Price: मध्यप्रदेश में सब्जियों के दाम उछाल पर हैं। सब्जियों के भाव देखें जाए तो इस समय सबसे ज्यादा उछाल टमाटर के भाव में नजर आ रहा है। टमाटर की कीमतें आसमान छू रही है। अब टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं,
टमाटर के बढ़े भाव से गरमाई राजनीति
ऐसे में मध्यप्रदेश में टमाटर के भाव राजनीति का बड़ा मुद्दा बन गया है। टमाटर के भावों में उछाल से सोशल मीडिया पर राजनीति हो रही है। बढ़े भावों को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है। आज फिर सरकार पर तंज कसते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा- टमाटर के दाम 200 तक पहुँचे महंगाई की मार जारी है, बीजेपी सरकार अत्याचारी है।
मिर्च-टमाटर की माला पहनकर पहुंचीं कांग्रेस MLA
वही, इधर रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह मौसमी महंगाई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है।
जानें क्यों हुई टमाटर के दाम में वृद्धि :
इन दिनों मानसून के चलते भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। मध्यप्रदेश में भी मानसून खासा एक्टिव है। भारी बारिश के चलते टमाटर की फसल को नुकसान होता है। इसके कारण सप्लाई में कमी हुई और नतीज़ा टमाटर के दाम 200 रुपए प्रति किलो। टमाटर ही नहीं बल्कि कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, अदरक, धनिया, मिर्च के भी बढ़े दाम भी बढ़े है।
रायसेन क्षेत्र में 200 रुपए किलो बिक रहा टमाटर
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों से मध्यप्रदेश के रायसेन क्षेत्र में टमाटर 200 रुपए किलो बिक रहा है। सिर्फ टमाटर ही नहीं यहां अदरक, धनिया, मिर्च के दाम भी अच्छे खासे महंगे हो गए है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।