आज होगी MP के लाल की अंतिम विदाई, जितेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए लगे पोस्टर
सीहोर, मध्यप्रदेश। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत कई लोगों की मौत हुई। बता दें कि हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ दिवंगत हुए जवान जितेंद्र वर्मा के शव की शिनाख्त हो गई है। अब उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह MP लाया जाएगा।
दिल्ली से भोपाल, फिर सीहोर ले जाई जाएगी पार्थिव देह :
हादसे में सीहोर जिले के धामंदा गांव के 31 साल के पैरा कमांडो जितेंद्र वर्मा की भी मृत्यु हाे गई है। आज सुबह जवान जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पर लाया जाएगा। यहां से पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से ग्राम धामंदा (इच्छावर, सीहोर) तक पहुंचेगा। बता दें कि, सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए लोगों में मध्यप्रदेश के लाल जितेंद्र कुमार वर्मा भी शामिल थे। जीतेंद्र सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ थे और काफी लंबे समय से सेना में कार्यरत थे।
जितेंद्र की अंतिम यात्रा की हो चुकी हैं तैयारियां पूरी
जवान जितेंद्र की अंतिम यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जवान जितेंद्र को श्रद्धांजलि देने गांव की गलियों में पोस्टर लगे हैं। क्षेत्र के समाजसेवी ने बताया- देश सेवा करते शहीद हुए जवान को सभी नम आंखों से विदाई देंगे। उनकी अंतिम यात्रा में गेंदे, गुलाब सहित अन्य प्रकार के फूलों की बारिश की जाएगी। इसके लिए एक क्विंटल से ज्यादा फूल बरसाकर ग्रामीण अपने सपूत को श्रद्धांजलि देंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक शहीद जवान के शव की पहचान होने के बाद जब दिवंगत नायक जितेंद्र वर्मा का शव अंतिम संस्कार के लिए ग्राम धामंदा पहुंचेगा, तो जवान को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ ही प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित मंत्री मंडल के अन्य सदस्यों के भी पहुंचने की संभावना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।