डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली पर आज होगा मुख्य समारोह, श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे CM समेत कई नेता
मध्यप्रदेश। संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा और सामाजिक न्याय के प्रणेता भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक गांव में हुआ था। बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देश उन्हें याद शत-शत नमन कर रहा है। ऐसे में आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है।
बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पर उमड़ेंगे कई नेता
आज मध्यप्रदेश में इंदौर के महू में बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर मुख्य समारोह होगा। ऐसे में यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेंगे। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करेंगे।
आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान महू आएंगे।
दोपहर 12 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल महू पहुंचेंगे।
बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मस्थली पर कैलाश विजयवर्गीय पहुंचेंगे। वे बाबा साहब को नमन करेंगे।
वही आज ध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी महू आएंगे। वे यहां बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 132वां जयंती समारोह
राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल (Mangubhai C. Patel) के मुख्य आतिथ्य एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का 132वां जयंती समारोह होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, आज मप्र के राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 12 बजे महू पहुंचेंगे यहां राज्यपाल पटेल बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती:
बता दें, भीमराव रामजी अंबेडकर, डॉ. बाबासाहब अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने संघर्षों एवं अपनी शिक्षा से सामाजिक मूल्यों को विकसित किया। वे जीवनभर अपने मूल्यों से कभी विचलित नहीं हुए। उनका व्यक्तित्व विराट था। ऐसे में आज बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर कई नेता ट्वीट कर उन्हें नमन कर रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।