आज सीएम से यूपीएससी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटी 'जागृति अवस्थी' ने की भेंट

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज से यूपीएससी टॉपर 'जागृति अवस्थी' ने मुलाकात की, CM ने जागृति अवस्थी को पुष्प गुच्छ भेंट कर और मिष्ठान खिलाकर बधाई दी।
आज सीएम से यूपीएससी टॉपर ने की भेंट
आज सीएम से यूपीएससी टॉपर ने की भेंटSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यूपीएससी (UPSC) में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटी 'जागृति अवस्थी' ने मुलाकात की। सीएम हाउस में मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जागृति अवस्थी को पुष्प गुच्छ भेंट कर और मिष्ठान खिलाकर बधाई दी तथा उनके सुखद व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सीएम ने अपने हाथों से मिठाई खिलाकर दी जागृति अवस्थी को बधाई :

बता दें कि, आज भोपाल की रहने वाली जागृति अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची, शिवराज ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दी। सीएम ने जागृति को अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई। वहीं, जागृति ने भी मुख्यमंत्री को पौधा भेंटकर उनका अभिवादन किया। इस मौके पर उनके पिता सुरेश चंद्र अवस्थी और मां मधुलता भी उनके साथ थीं। जागृति के पिता होम्योपैथी कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- यूपीएससी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बेटी सुश्री जागृति अवस्थी को सफलता के लिए निवास पर बधाई दी। हमारी बेटियां ऐसे ही परिवार, प्रदेश और देश का नाम हर क्षेत्र में रोशन करती रहें, आगे बढ़ती रहें, मेरी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद सदैव बेटियों के साथ है।

बता दें कि भोपाल से इंजीनियरिंग की डिग्री ले चुकी 'जागृति अवस्थी' ने दूसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है। जागृति ने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद कुछ साल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में नौकरी की, लेकिन फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी, उन्होंने सिविल सेवा के लिए बेहतर रणनीति बनाई और कड़ी मेहनत की बदौलत केवल 2 साल में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया।

'जागृति अवस्थी' का मानना- अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको खुद को लगातार मोटिवेट करना होगा, परिस्थितियां चाहें कितनी भी मुश्किल हों, आपको उन सबको पार कर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com