बच्चों ने सीएम की कलाई पर बांधी राखी
बच्चों ने सीएम की कलाई पर बांधी राखीSocial Media

"मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" के हितग्राही बच्चों ने सीएम शिवराज की कलाई पर बांधी राखी

भोपाल, मध्यप्रदेश : 'मेरी राखी शिवराज मामा के घर' कार्यक्रम में बच्चों ने सीएम शिवराज की कलाई पर राखी बांधी, सीएम चौहान ने बच्चों को दुलार और स्नेह किया साथ ही उन्हें तोहफे भी भेंट किए।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज भोपाल में "मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" के हितग्राही बच्चों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मेरी राखी शिवराज मामा के घर' कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए निवास पर बेटे-बेटियों पर पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।

बच्चों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी राखी :

इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए 250 से ज्यादा हितग्राही बच्चों का स्वागत और अभिनंदन हुआ। "मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" के हितग्राही बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कलाई पर राखी बांधी। वहीं सीएम चौहान ने बच्चों को दुलार और स्नेह किया साथ ही उन्हें तोहफे भी भेंट किए।

मुख्यमंत्री ने बच्चों को सुनाई प्रेरणादायक कहानी :

मुख्यमंत्री ने निवास पर आयोजित #ShivrajMamaKeGharRakhi कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को विश्व की उन विभूतियों का जीवन परिचय देकर प्रेरित किया, जिन्होंने बचपन में ही माता-पिता को खोने के बावजूद संघर्ष से विश्व में नाम कमाया और इतिहास रच दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने "मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना" के हितग्राही बच्चों को महान धावक स्व. मिल्खा सिंह और पद्मश्री स्वामी शिवानंद के जीवन संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी सुनाई।

सीएम ने कहा कि, COVID19 में माता-पिता को खो देने वाले बच्चों के साथ हमने दीपावली मनाई थी। आज हम आप सभी के साथ रक्षाबंधन भी मना रहे हैं। अपने मामा शिवराज की यह बात हमेशा ध्यान रखना कि आप कभी भी अकेले नहीं हो सकते, हम सब आपके साथ है, बच्चों तुम सभी में अनंत शक्ति है, ऊर्जा है, कोई भी कार्य असंभव नहीं है। अपनी प्रतिभा के बल पर तुम आगे बढ़ो और अपने माता-पिता, देश का नाम रोशन करो।

  • आज आपके माता-पिता भले इस दुनिया में नहीं हों, लेकिन उनके सपनों को पूरा करना ही है। आप उनके सपनों को पूरा करें, हर कदम साथ देने के लिए मैं तैयार हूं।

  • मेरे बच्चों, कई ऐसे महापुरुष हैं, जिन्होंने बचपन में अपने माता-पिता को खो दिया, जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त कर दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया।

  • मेरे बच्चों, आप अकेले नहीं हैं, समाज, सरकार और मामा भी आपके साथ है। आप सभी बड़े से बड़ा काम कर सकते हो, आप जो चाहोगे, वह बन जाओगे।

  • कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है, जो कोशिश करते हैं, वो सफल होते हैं। तुम आगे बढ़ोगे, सफल होगे और केवल अपने लिए नहीं, अपने देश और प्रदेश के लिए भी जीओगे

  • मेरे प्यारे बच्चों, आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री ने 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है। हम सभी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com