PM के नेतृत्व में BJP और एनडीए 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर अबतक का सबसे अधिक बहुमत हासिल करेगी: शिवराज

Shivraj Singh Chouhan in Tamil Nadu: तमिलनाडु में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- प्रधानमंत्री ने तमिल भाषा को पूरी दुनिया में उद्धृत किया।
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान Social Media
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमिलनाडु में

  • शिवराज ने तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया

  • इस दौरान शिवराज ने कहा- मंदिरों के शहर मदुरै आकर बहुत प्रसन्न हूँ

Shivraj Singh Chouhan in Tamil Nadu: आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमिलनाडु में है। शिवराज ने तमिलनाडु के मदुरै में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि तथा संगठन के सुदृढ़ीकरण हेतु सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान कर शुभकामनाएं दीं।

शिवराज ने कहा- मंदिरों के शहर मदुरै आकर बहुत प्रसन्न हूँ

इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मीनाक्षी माँ को प्रणाम! मंदिरों के शहर मदुरै आकर बहुत प्रसन्न हूँ। जब भी तमिलनाडु आता हूँ तो एक नई ऊर्जा और उत्साह से भर जाता हूँ। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर, अबतक का सबसे अधिक बहुमत हासिल करेगी।

प्रधानमंत्री ने तमिल भाषा को पूरी दुनिया में उद्धृत किया: शिवराज

शिवराज बोले- तमिलनाडु की जनता भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री को बड़ी आशा तथा श्रद्धा से देख रही है। प्रधानमंत्री जी ने तमिल भाषा को पूरी दुनिया में उद्धृत किया। वे दुनिया में जहाँ भी जाते हैं, वहाँ तमिल कवि, संत और संस्कृति की महानता की चर्चा करते हैं।

कांग्रेस पर कसा तंज :

साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए शिवराज ने कहा कि, जहां-जहां राहुल गांधी जी जाते हैं, वहां-वहां कांग्रेस साफ हो जाती है। वही शिवराज ने कहा- मैं दावे के साथ कह रहा हूँ कि स्टालिन सरकार देश की सबसे करप्ट सरकार है। यह ऐसी सरकार है जिसका एक मंत्री जेल में है और दूसरा बेल पर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com