हाइलाइट्स:
आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सीहोर पहुंचे है
सीहोर स्थित गणेश मंदिर में शिवराज ने विधिपूर्वक पूजन-अर्चना
इसके बाद शिवराज मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए
सीहोर, मध्यप्रदेश। मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद मंदिरों में साफ-सफाई की जारी है। इस बीच आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।
आज सीहोर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
बता दें, आज शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे है, यहां शिवराज ने आज सीहोर स्थित गणेश मंदिर में विधिपूर्वक पूजन-अर्चना कर सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की और सीहोर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ मंदिर अभियान' के अंतर्गत शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर के गणेश मंदिर परिसर में साफ-सफाई की।
स्वच्छ भारत, स्वच्छ मंदिर और स्वच्छ मन हो राष्ट्र आराधना में अर्पित यह सर्वस्व जीवन हो।
शिवराज
22 जनवरी का दिन हमारे देश, हमारी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है: शिवराज
स्वच्छता अभियान के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 22 जनवरी का दिन हमारे देश, हमारी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। रामलला दिव्य और भव्य मंदिर में पधार रहे हैं। सृष्टि के कण-कण में राम विराजमान हैं। हर मंदिर भगवान का मंदिर है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर मंदिर को स्वच्छ करने का आह्वान किया है।
आगे शिवराज ने कहा कि, आज लाखों लोग मंदिर परिसरों को स्वच्छ बनाने के काम में लगे हुए हैं। जहाँ स्वच्छता होती है, वहां ईश्वर का वास होता है। हमारे मंदिर परिसर स्वच्छ और सुंदर होने चाहिए, ये हम सभी की जिम्मेदारी है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- "500 साल के लंबे संघर्ष के बाद अब राम लला दिव्य और भव्य मंदिर नें पधार रहे हैं भगवान राम तो हर जगह हैं... हर एक मंदिर भगवान का ही मंदिर है इसलिए प्रधानमंत्री मोदी ने आह्वान किया कि हर मंदिर स्वच्छ होना चाहिए"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।