Mangal Pandey Birth Anniversary : आज 1857 की क्रांति के अग्रदूत, माँ भारती के वीर सपूत, अमर शहीद "मंगल पांडे" की 195वीं जयंती है। आज ही के दिन (19 जुलाई 1827) मंगल पांडे का जन्म उत्तर प्रदेश में बलिया के निकट नगवा गांव में सरयुपारी ब्राह्मण के घर हुआ था। मंगल पांडे की जयंती पर देश उन्हें याद कर शत-शत नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उन्हें याद करते हुए नमन किया है।
मंगल पांडेय की जयंती पर सीएम ने किया नमन :
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- 'बंधुओं! उठो,चलो,स्वातंत्र्य लक्ष्मी की पावन अर्चना हेतु अत्याचारी शत्रुओं पर प्रहार करो' का उद्घोष कर मातृभूमि के गौरव की रक्षा के लिए ब्रिटिश हुकूमत के सामने अपना सीना अड़ा देने वाले, 1857 की क्रांति के अग्रदूत, वीर सपूत मंगल पाण्डेय जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन् करता हूं।
देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले, 1857 की क्रांति के प्रथम महानायक, अमर शहीद मंगल पांडे जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। मां भारती को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने में आपका अमूल्य योगदान सदैव स्मरणीय और वंदनीय रहेगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
निवास पर CM ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने निज निवास पर मां भारती के वीर सपूत, 1857 की क्रांति के अग्रदूत मंगल पाण्डेय की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती के वीर सपूत, 1857 की क्रांति के अग्रदूत, मंगल पाण्डेय जी की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं। आपके प्रखर विचार और आदर्श जीवन सर्वदा देशवासियों को राष्ट्र के गौरव एवं सम्मान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने की प्रेरणा देते रहेंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट-
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत, 1857 की क्रांति के नायक, अमर शहीद मंगल पांडे जी की जयंती पर सादर नमन। अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंक कर आपने लाखों हिंदुस्तानियों के दिल में सुलगते विद्रोह के शोलों को आजादी की धधकती आग में बदलने की प्रेरणा दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।